रूस में सेक्स मंत्रालय बनाएँगे पुतिन? आबादी बढ़ाने के लिए रात में बिजली काटने-इंटरनेट बंद करने के प्रस्ताव पर भी विचार


रूस में गिरते जन्म दर को देखते हुए वहाँ ‘सेक्स मंत्रालय’ बनाने की बात उठ रही है। ब्लादिमीर पुतिन सरकार में परिवार सुरक्षा पर रशियन पार्लियामेंट्री कमिटी की प्रमुख 68 वर्षीय नीना ओस्टानीना इस तरह की माँग करने वाली याचिका पर विचार कर रही हैं। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी गिरते जन्म दर पर चिंता जताई थी।

देश में जन्म दर बढ़ाने को लेकर जो पहल करने पर विचार किया जा रहा है, उनमें रात के 10 बजे से सुबह 2 बजे से बिजली और इंटरनेट बंद करने, माँ बनने वाली महिला को वित्तीय लाभ देना, पहले डेट पर जाने वाले कपल को सपोर्ट, वेडिंग नाइट पर होटल बुकिंग में सब्सिडी देना आदि विचार भी शामिल भी हैं।

No comments: