सोशल मीडिया पर कुछ हैंडल ने पोस्ट किया है कि हिंदू सभा मंदिर ने यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के सामने आने के बाद की है। इस वीडियो कथित तौर पर राजेन्द्र प्रसाद, मंदिर पर हमले का विरोध करने के लिए एकत्र हुए लोगों के एक समूह खालिस्तानियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान कर रहे हैं।
🚨 Pandit Rajinder Prasad has been made a scapegoat. Instead of standing up against Khalistanis, committee has sidestepped their responsibility. We ask President Madhusudan Lama to clarify: what specific words from Pandit ji led to his expulsion?
— PunjabBee (@PunjabBee) November 7, 2024
Devotees deserves transparency! pic.twitter.com/IiIY6zKCkq
Ghar ke vibhishan 😂😂😂 pic.twitter.com/GvzJherLlD
— Axomiya Kalita (@axomiyashakta) November 7, 2024
3 नवंबर, 2024 को खालिस्तानियों ने गोर रोड स्थित ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर हमला किया था। यहाँ पर उस दौरान एक काउंसिलर कैम्प चल रहा था। ,इस घटना ने कनाडा में हिंदू भारतीयों के खिलाफ खालिस्तानी हिंसा को उजागर कर दिया था। इस हमले में पील पुलिस का एक अधिकारी हरिंदर सिंह सोढ़ी भी शामिल था।
No comments:
Post a Comment