कनाडा में खालिस्तानी हमले के बाद योगी के नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की गूँज, एकजुट हुए हिंदू: मंदिरों ने नेताओं की एंट्री पर लगाया बैन, सुविधा का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

                         कनाडा में हमले के बाद हिंदू सभा में नारे (फोटो साभार: वीडियो से लिया स्क्रीनशॉट)
कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी हमले के बाद हिंदुओं ने एकजुट होने का आह्वान किया है। एक वीडियो सामने आई है जिसमें हिंदू सभा मंदिर के सामने भीड़ जुटी है और धोती-कुर्ता पहने हिंदू पुजारी लोगों को ‘बँटोगे तो कटोगे’ का संदेश दे रहे हैं।

हिंदू पुजारी लोगों से नारे लगवाते हुए कहते हैं, “बटोगे तो कहोगे।” इसके बाद उन्होंने कहा, “ये हमला कोई अकेला हमला नहीं है। ये हमला हिंदू सभा पर हमला नहीं है। ये हमला पूरे विश्व में जितने हिंदू हैं उनके ऊपर है।”

लगभग 40 पहले विश्व हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष अशोक सिंघल ने नारा दिया "जय श्री राम", और अब उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया "बंटेंगे तो कटेंगे", दोनों ही नारों में शब्द है "तीन". जिस तरह "जय श्री राम" विश्व में गूंजा उसी तरह योगी का "बंटेंगे तो कटेंगे" की गूंज कनाडा भी पहुँच गयी। जिस तरह "जय श्री राम" ने अपना प्रभाव दिखाया उसी तरह "बंटेंगे तो कटेंगे" प्रभावी हो रहा है। जिस दिन भारतीय हिन्दुओं ने भी गंभीरता से इसे अपना लिया कोई गंगा-जमुनी तहजीब जैसे गुमराह करने नारों से बहका नहीं सकेगा। इन पाखंडियों ने यमुना का नाम बिगाड़कर जमुना कर दिया। खैर, गंगा और यमुना दोनों ही हिन्दू संस्कृति के प्रतीक है। जब मुस्लिम कट्टरपंथी हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करते हैं फिर क्यों गंगा-जमुनी तहजीब का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह करते हैं?      

आगे उन्होंने कहा, “सुनिए, आज समय आ गया है जब हमें अपने लिए नहीं बल्कि अपनी संतति के बारे में सोचना पड़ेगा। सबको एक होना पड़ेगा। हम किसी का विरोध नहीं करते हैं लेकिन कोई हमारा विरोध करता है तो हम छोड़ेंगे नहीं उसे तोड़ेंगे।”  

इसके अलावा ये भी खबर सामने आई है कि कनाडा की राष्ट्रीय हिंदू परिषद और हिंदू फेडरेशन ने मंदिर के नेताओं और हिंदू समूहों के साथ मिलकर हिंदू मंदिर पर हमले के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अब किसी राजनीतिक दलों के किसी राजनेता को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए मंदिर की सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से बटोगे तो कटोगे का बयान दिया था। इसके बाद इस पर चर्चा तेज हो गई। आज इसकी आवाज कनाडा से भी उठी वो भी तब जब खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर के परिसर के भीतर घुसकर हमला कर दिया। इस अटैक के दौरान खालिस्तानियों ने न हिंदू महिलाओं को छोड़ा और न बच्चों को। सबपर लाठी-डंडे से हमले किए गए।

अवलोकन करें:-

मंदिर में घुसे खालिस्तानी, हिंदुओं को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटा: कनाडा में हमले के बाद घि
मंदिर में घुसे खालिस्तानी, हिंदुओं को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटा: कनाडा में हमले के बाद घि

 

इस घटना के बाद कनाडाई नेताओं ने इस हमले की निंदा की, लेकिन कुछ नेता निंदा करते समय खुलकर खालिस्तानियों का नाम लेने से बचे। वहीं ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने भी इस घटना के बाद भारतीयों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना कनाडा में निराश करने वाली हैं।

No comments: