प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे कल्याण की भावना के साथ ही दूरदर्शी नेतृत्व वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को तीन देशों से मिले अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ने उनके वैश्विक प्रभाव और कूटनीतिक संबंधों की सफलता में चार चांद लगा दिए हैं। पिछले एक दशक में पीएम मोदी को कई देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हासिल हो चुके हैं। अब डोमिनिका, गुयाना और बारबाडोस ने अपने-अपने देशों के सर्वोच्च पुरस्कारों से पीएम मोदी को नवाजा है। इसके साथ पीएम मोदी को मिले अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की कुल संख्या 19 हो गई है। इन पुरस्कारों ने प्रधानमंत्री मोदी के अंतरराष्ट्रीय कद को और बढ़ा दिया है। गुयाना के अलावा पीएम मोदी को बारबाडोस के मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया। इससे पहले नाइजीरिया और डोमिनिका ने भी पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि मेरे भारत के 140 करोड़ देशवासियों का, उनके संस्कार और उनकी परंपरा का है।
डोमिनिका ने दिया ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ का अपना सर्वोच्च सम्मान
गुयाना की ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका राष्ट्रमंडल ने अपना सर्वोच्च सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया है। 56 वर्षों के बाद गुयाना में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का, उनके संस्कार और उनकी परंपरा का है। हम दो लोकतंत्र हैं और हम दोनों पूरे विश्व के लिए महिला सशक्तिकरण के रोल मॉडल हैं।’
गयाना के राष्ट्रपति ने किया ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित
प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गयाना में हैं। उन्हें बुधवार को गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे गयाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति डॉ.इरफान अली का हार्दिक धन्यवाद। यह भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए है। गयाना के राष्ट्रपति डॉ.मोहम्मद इरफान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वैश्विक समुदाय के लिए उनकी असाधारण सेवा, नेतृत्व और भारत-गयाना संबंधों को गहरा करने में योगदान के लिए गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया।’’ मंत्रालय के अनुसार मोदी गयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले चौथे विदेशी नेता हैं।
#Guyana will confer its highest national award, “The Order of Excellence” on Prime Minister @narendramodi .
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 20, 2024
🔹#Barbados will confer the prestigious Honorary Order of Freedom of Barbados on Prime Minister #NarendraModi
🔹#Dominica had too announced its highest National Award-… pic.twitter.com/UCXFA1V5Xt
बारबाडोस का “ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस”
गुयाना के साथ ही बारबाडोस ने भी पीएम मोदी को अपना प्रतिष्ठित पुरस्कार देने की घोषणा की है। बारबाडोस, जो कि एक महत्वपूर्ण कैरेबियाई द्वीप राष्ट्र है, ने पीएम मोदी को अपना प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ देने का निर्णय लिया है। यह सम्मान लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवता के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के समर्पण को दर्शाता है। डोमिनिका भी ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी को अपना शीर्ष पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
The Commonwealth of Dominica will bestow its highest national award, the Dominica Award of Honour, upon PM Narendra Modi (@narendramodi), in recognition of his contributions to Dominica during the COVID-19 pandemic and his dedication to strengthening the partnership between India… pic.twitter.com/7zNvTCSmfa
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2024
नाइजीरिया ने किया द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर से सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे। पीएम मोदी को इस अफ्रीकी देश के दौरे के दौरान नाइजीरिया ने अपने बड़े पुरस्कार- द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर (GCON) से सम्मानित किया। इससे पहले यह सम्मान सिर्फ महारानी एलिजाबेथ को ही मिला है। ऐसे में पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी नेता हैं। इससे पहले 1969 में ब्रिटेन की महारानी को इससे सम्मानित किया गया था। हाल ही में डोमिनिका ने भी पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी 17 नवंबर से 21 नवंबर तक तीन देशों नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना के दौरे पर हैं।
No comments:
Post a Comment