यह हिंदुओं के लिए गर्व की बात है कि पिता पुत्र वकील हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन सनातन के योद्धा बनकर हिंदू गौरव की पुनर्स्थापना के लिए मंदिरों को तोड़कर बनाई मस्जिदों में मंदिरों के प्रमाण खोज कर जगह जगह विभिन्न अदालतों में अपनी जान की बाजी लगा कर मुक़दमे लड़ रहे है। हिंदू समाज को उनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए।
लेकिन हर जगह दोनों पिता पुत्र को मुस्लिम पक्ष से धमकी मिल रही हैं। लेकिन इन पिता-पुत्र को क्षति पहुँचाने वालों को अच्छी तरह यह भी समझ ले पलटवार होने पर इनके आका भी इनको संरक्षण देने आगे आने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे। कानून के तुम्हारे तक हाथ पहुँचने से जनता के हाथ तुम तक पहुँच जायेंगे। समय चक्र बहुत तेजी से बदल रहा है।
ज्ञानवापी मामले में भी कहते हैं 50 हजार लोगों की भीड़ उन्हें मारने को आतुर थी और अब ऐसा ही संभल में भी देखने को मिला। ये दोनों क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और मुस्लिम पक्ष को अदालत में उनका विरोध करने का पूरा अधिकार है। लेकिन कानूनी तौर पर यदि मुस्लिम पक्ष नहीं लड़ सकता तो हुड़दंगबाजी, पत्थरबाजी और हिंसा करके कोई समाधान कैसे निकाला जा सकता है।
![]() |
लेखक चर्चित YouTuber |
हिंसा तो एक जगह है जिसके समर्थन में अखिलेश यादव, सेकुलर गिरोह, ओवैसी, तौकीर रजा और मुस्लिम संगठन खड़े रहते हैं लेकिन दोनों पिता पुत्र को जान से मारने की धमकी पर ये सब लोग खामोश रहते हैं। मंदिरों को तोड़कर यदि मस्जिदे नहीं बनाई गई, तो उसके सबूत अदालत में मुस्लिम पक्ष को रखने चाहिए लेकिन किसी वकील को मारने की धमकी देने का मतलब है देश में दंगा करने की मंशा है।
दो दिन पहले हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर की दरगाह के मंदिर होने के प्रमाण सिविल कोर्ट में रखे जिस पर अदालत ने संबंधित पक्षों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि विष्णु गुप्ता की याचिका विचार करने योग्य है। आज उसी विष्णु गुप्ता को “सिर कलम” करने की धमकी मिली है। विष्णु गुप्ता के अनुसार उन्हें एक फ़ोन कनाडा से आया और दूसरा भारतीय नंबर से आया जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
सरकार से अनुरोध है कि हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन पिता पुत्र की जोड़ी को तुरंत उचित सुरक्षा दे और यह सुरक्षा विष्णु गुप्ता को भी दी जानी चाहिए। कल को यदि इनमे से किसी को भी कुछ होता है तो वह बड़े दुर्भाग्य की बात होगी और इसलिए किसी अनहोनी होने से पहले ही सावधानी बरतनी चाहिए।
आज बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए पूरा इंडी ठगबंधन खामोश है लेकिन संभल में पर्यटन के लिए जाने को हर कोई तड़प रहा है।
“एक हैं तो सेफ हैं” इसलिए खड़े रहो हिंदुत्व के योद्धाओं पिता पुत्र के साथ और विष्णु गुप्ता के साथ:
सनातन धर्म की जय,
भारत माता की जय
No comments:
Post a Comment