आप सभी को Digital Arrest से सावधान रहने के लिए ; विदेशी फ़ोन नंबरों से भी कॉल आ रही हैं; ऐसी कोई कॉल न उठाएं

सुभाष चन्द्र

आज का लेख कोई राजनीतिक लेख नहीं है बल्कि आप सभी को पुनः सावधान करने के लिए है, इसे जरूर पढ़ें

आजकल विदेशी फ़ोन नंबरों से भी कॉल आ रही हैं जिसमें वो कहते हैं कि आपके फ़ोन की सर्विस 2 घंटे में बंद कर दी जाएगी और यह चेतावनी टेलीकॉम अथॉरिटी की तरफ से बताई जाती है। 

आज मुझे +1 (866) 615 -5187 से फ़ोन आया जिसके वॉइस मेसेज में ऐसी ही धमकी थी कि मेरा फ़ोन 2 घंटे में बंद कर दिया जाएगा यह नंबर या तो अमेरिका का हो सकता है या कनाडा का

लेखक 
चर्चित YouTuber 
दोपहर बाद एक फ़ोन और आया इस नंबर से +1 (900) 543 -8139 से और इसका पूरा वॉइस मैसेज मैंने नोट किया उसमें लिखा था:-

“Your services will be suspended today for more details, please press Zero. 

Hello, this is the notification from telecom regulatory authority of India. Due to the abnormal usage of your phone number, your services will be suspended today, for more details, please press one for customer service. Please press zero for more details”

इसके अलावा 19 दिसंबर को ओमान के नंबर +968 492 872032 से फ़ोन आया जिसमें भी ऐसा ही मैसेज था - “The abnormal usage of phone number, your services will be suspended within 2 hours, For more details press nine for customer service”

अब सोचिए विदेश में बैठे लोगों को हमारे फ़ोन बंद करने का क्या मतलब है?

पिछले महीने की 24 नवंबर से अभी तक निम्न विदेशी नंबरों से मुझे फ़ोन आ चुके हैं लेकिन मैं अपने फोन को हमेशा Switch Off रखता हूं जिससे अनजान नंबर उठाता ही नहीं -

24 / 11 / 2024 : (+98326835404) - ईरान;  

26 /11 / 2024  : (+897115558204) - बुल्गारिया; 

30 /11 / 2024  : (+67843932485) - Vanuatu;

11 / 12 / 2024 : (+9717188117) - UAE;

16 / 12 / 2024 : (+1 8664769883) - USA या Canada;

17 / 12 / 2024 : (+ 9930013064) -  तुर्कमेनिस्तान;

19 /12 / 2024  : (+691362995785) - Micronesia;

27 / 12 / 2024 : (+1 9008329611) - USA या Canada;

27 / 12 / 2024 : (+96502151550) - कुवैत;

ऐसी कॉल जब आती हैं तो उसके साथ “international call” लिखा होता है, यह देख कर कृपया भ्रमित न हों और फ़ोन उठाने की गलती न करें

अपने 10 नवंबर के लेख में मैंने खुद के अपने Digital Arrest का किस्सा बताया था तब Cyber Police अधिकारियों ने मुझे बताया था कि अधिकतर ऐसे विदेशी नंबर Cyber Criminals भारत में ही बनाते हैं और उनसे भ्रमित होने की जरूरत नहीं है

बहुत सी कॉल आती हैं जिन पर पहले से लिखा आता है Suspected Spam, उन्हें तो उठाने की कभी गलती न की जाए

अक्सर अपने फ़ोन को Switch Off रखिए, किसी परिचित का फ़ोन मिस हो जाए तो उसे बाद में contact कर लीजिए अगर गलती से कभी कोई अनजान कॉल उठ जाए और जैसे वह बात करे कि 2 घंटे में आपका फ़ोन बंद कर दिया जाएगा या आपका पार्सल आया है जिसमें ड्रग्स पाए गए हैं, तो तुरंत फ़ोन काट दीजिए और फिर भी कोई लपेटे में आ जाए तो बिना डरे फ़ोन को Switch Off कर दीजिए

एक बात और, अभी किसी ने एक वीडियो संदेश में चेताया है कि यदि आपसे कोई 9 नंबर दबाने को कहे तो उसे किसी हाल में न दबाएं क्योंकि उसे दबाते है आपका सारा सोशल मीडिया हैक हो जाएगा और बंद हो जाएगा और आप बैंक अकाउंट भी खाली हो जाएगा कोई आपको लिंक भेजता है तो पूरी जानकारी लेकर ही उसे खोलें क्योंकि ऐसे बहुत से लिंक आते हैं जिनमें virus होता है जो आपको कुछ भी नुकसान पहुंचा सकता है 

इस लेख को ज्यादा से ज्यादा share करें, अपने परिवार के लोगों को, परिचित Retired लोगों और महिलाओं को सावधानी में ही बचाव है किसी के झांसे में आने की जरूरत नहीं है

No comments: