कांग्रेस का बैनर (साभार: X/BJP4Karnataka)
कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में भारत का गलत मानचित्र लगाया गया है। इसमें अक्साई चिन और जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग दिखाया गया है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राहुल गाँधी की मोहब्बत की दुकान चीन के लिए हमेशा खुला रहता है। कांग्रेस देश को तोड़ देंगे। वे एक बार ऐसा कर चुके हैं और फिर वे ऐसा करेंगे।
लगता है कांग्रेस और विवाद "हम प्याला और हम नवाला" है। देश में जितने भी विवाद चल रहे हैं अधिकतर कांग्रेस की ही देन है। संविधान और देश की आज़ादी की माला जपने वाली पार्टी और उसके नेता क्या अनर्थ कर रहे हैं?
RaGa's Mohabbat ki Dukaan is always open for China!
— BJP (@BJP4India) December 26, 2024
They would break the nation. They've done it once. They'll do it again. pic.twitter.com/JKXXLEnFxB
कांग्रेस की बैठक में जो भारत का नक्शा दिखाया गया है, उसमें जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया गया है। अब कांग्रेस ने बैकफूट पर आते हुए कहा कि जिस बैनर पर भारत का गलत मानचित्र दिखाया गया है, वह पार्टी की आधिकारिक बैनर नहीं है। बता दें कि बेलगावी में कांग्रेस कार्यसमिति की 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को बैठक है।
कर्नाटक भाजपा ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “कर्नाटक कांग्रेस ने बेलगावी में अपने कार्यक्रम में एक विकृत नक्शा प्रदर्शित करके भारत की संप्रभुता के प्रति घोर अनादर दिखाया है, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है। यह सब सिर्फ़ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किया गया है। यह शर्मनाक है।”
@INCKarnataka, has shown utter disrespect for India’s sovereignty by displaying a distorted map at their Belagavi event, portraying Kashmir as part of Pakistan. All this just to appease their vote bank. This is shameful!#CongressInsultsIndia #JammuAndKashmir pic.twitter.com/ql9JG73Dm9
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) December 26, 2024
कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कहा, “कांग्रेस की बैठक को कर्नाटक सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है। यह पूरी तरह से अनुचित है। राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सार्वजनिक धन का उपयोग करना मनमानी है। सीएम को कर्नाटक के लोगों को बताना चाहिए कि किस प्रावधान के तहत धन मंजूर किया गया है और जारी किया जा रहा है। यह निंदनीय है।”
#WATCH | Haveri: On CWC meeting in Belagavi, Former Karnataka CM and BJP MP Basavaraj Bommai says, " Congress is conducting its AICC session which is being funded by Karnataka govt. This is totally unfair, using public money for political purposes, is unheard of and uncalled… pic.twitter.com/owmJcX3whN
— ANI (@ANI) December 26, 2024
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों के बलिदान के इस पावन अवसर पर देश वीर बलिदान दिवस मना रहा है। इस अवसर पर एक दूसरी तस्वीर सामने आई है, जो पीड़ादायक है। बेलगावी में कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में एक नक्शा सामने आया, जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर (POK) और अक्साई चिन गायब है।”
उन्होंने आगे कहा, “कई बार इन लोगों (कांग्रेस) ने ऐसा किया है। महत्वपूर्ण बात ये है कि ये महात्मा गाँधी की तस्वीर के साथ लगाई गई है। भारत को छिन्न-भिन्न करने का स्वप्न देखने वाली शक्तियाँ… भारत को तोड़ने का ख्वाब देखने वाली ताकतों के साथ कांग्रेस के गठजोड़ की साजिश अब एकदम साफ हो गई है।”
#WATCH | Delhi: BJP MP Sudhanshu Trivedi says, "...Today our nation is observing Veer Bal divas...but at this moment, another picture comes up which aches our hearts. BJP Karnataka has posted a tweet in which it can be seen that in the event organised by Congress in Belagavi, the… pic.twitter.com/e6ja6ON40Y
— ANI (@ANI) December 26, 2024
त्रिवेदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “क्या ये वही भारत देश है, जिसके लिए महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाई थी? इसके लिए शिवाजी ने जान की बाजी लगाई थी? जिसके कारण रण में कूदी रानी लक्ष्मीबाई थी। जिसके कारण भगत सिंह ने फाँसी गले लगाई थी। जिसके कारण गुरुपुत्रों ने अपनी जान लुटाई थी। जिस भारत माँ के टुकड़े करते, तुम्हें लाज ना आई थी, उस भारत माँ की छवि तुमने आज दिखाई थी।”
No comments:
Post a Comment