दिल्ली में जारी विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक पोस्टर जारी कर कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी को भ्रष्ट बताया है। यह पहली बार है, जब AAP ने राहुल गाँधी को सीधे निशाना बनाया है। दरअसल, राहुल गाँधी की पार्टी कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की AAP भाजपा के खिलाफ बने INDI गठबंधन के अहम साझेदार हैं। वहीं, दिल्ली में दोनों पार्टियाँ अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं।
दरअसल केजरीवाल और इनके साथियों को जेल का रास्ता दिखाने में कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान है। जबकि आरोपों पर हुई कार्यवाही पर बदनाम हुई। केजरीवाल के लिए दिल्ली चुनाव "जीने और मरने" वाला है क्योकि दिल्ली हाथ से निकलते ही आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार भी समय से पहले गिर सकती है यानि केजरीवाल पार्टी का सूर्य अस्त। राष्ट्रीय स्टेटस भी ख़त्म हो जाएगा। सत्ता में कांग्रेस या बीजेपी दोनों में जो भी आएगी उन CAG रिपोर्ट्स को सार्वजनिक करने से नहीं चुकेगी। जैसाकि ज्योतिषों का मानना है कि केजरीवाल को एक बार और जमानत मिलेगी लेकिन उसके बाद जो जेल होगी बाहर आने की सम्भावना नहीं। CAG रिपोर्ट्स सार्वजनिक होने पर आधी से ज्यादा पार्टी जेल जा सकती है। वैसे भी केजरीवाल ने जिस-जिसका नाम लिया उसे जेल हुई और आतिशी का भी दो/तीन बार नाम ले चुके हैं।
एक अकेला.. 🔥 pic.twitter.com/eRejmtaukh
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 25, 2025
इस पोस्टर की टैगलाइन है, “केजरीवाल की ईमानदारी सभी बेईमानों पर भारी पड़ेगी”। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली भाजपा के नेताओं जैसे केजरीवाल के हमेशा निशाने पर रहने वाले लोगों की तस्वीरें हैं। पोस्टर में राहुल गाँधी को अमित शाह के बाद तीसरे नंबर पर दिखाया गया है।
गुंडों और अपराधियों से भरी महाठग के AAP-दा गैंग को दिल्ली की जनता 5 फ़रवरी को सबक़ सिखायेगी !#AAPदा_के_गुंडे pic.twitter.com/Roh12eVkT2
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 25, 2025
वहीं, भाजपा ने भी सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर भी जारी किया है। इसमें दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी AAP को ‘AAP-दा’ बताते हुए उसके नेताओं को ‘AAP-दा के गुंडे’ बताया गया है। इस पोस्टर में AAP के नेताओं की तस्वीर लगाकर लिखा है, “5 फरवरी को दिल्ली की जनता गुंडों और अपराधियों से भरे ‘आपदा’ गिरोह को सबक सिखाएगी!”
No comments:
Post a Comment