दिल्ली में ‘आप-दा’ बनकर टूट पड़ी है AAP, ये कट्टर बेईमान: विधानसभा चुनावों से पहले बोले PM मोदी- मैं भी शीशमहल बनवा लेता, लेकिन मेरा सपना लोगों को पक्का घर देना; लेकिन मकान लेने फिर आगे वही बीजेपी को वोट न देने वाले

                                                      दिल्ली के अशोक विहार में नरेंद्र मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी। अशोक विहार में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP दिल्ली में आपदा बनकर टूटी है। ये लोग कट्टर बेईमान लोग हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वे चाहते तो अपने लिए भी शीशमहल बनवा लिए होते, लेकिन उनका सपना है कि देशवासियों को अपना घर मिले।

‘आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है’ का नारा देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “सत्ता में खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले लोग बैठे हैं, जो खुद शराब घोटाले के आरोपित हैं। ये भ्रष्टाचार करते हैं और उसका महिमामंडन करते हैं। ये चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी। दिल्ली वालों को इस आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है। आज हर गली कहती है- आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे।”

मोदी, “बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला… ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं। दिल्ली वालों ने आप-दा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आप-दा से मुक्त करने की ठान चुका है।”

उन्होंने कहा, “मैं तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली ‘आयुष्मान भारत’ योजना का लाभ देना चाहता हूँ। आप-दा सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आप-दा वाले यहाँ (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है।”

AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।” उन्होंने कहा कि अभी भी जो लोग झुग्गी में रहते हैं, आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार देशवासियों को आयुष्मान योजना का लाभ देना चाहती है, लेकिन AAP वालों को दिल्लीवासियों से दुश्मनी है। वह इस योजना को लागू नहीं होने दे रही है। इसके कारण दिल्ली के लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पीएम ने कहा कि दिल्ली में 500 जनऔषधि केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 80 फीसदी दवाओं पर डिस्काउंट मिलता है। 100 रुपए की दवा 15 रुपए में मिलती है।

मोदी ने आज दिल्ली में 4500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार में बने 1,675 फ्लैट्स का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “स्वाभिमान अपार्टमेंट्स,’ गरीबों के स्वाभिमान को, उनकी गरिमा को बढ़ाने वाले हैं। इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग जगहों के लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “दिल्ली राजधानी है, बड़े खर्चों वाले बहुत से काम यहां होते हैं वो केंद्र सरकार के जिम्मे है। सड़कें, मेट्रो, अस्पताल, कॉलेज कैंपस सब केंद्र ही बना रही है। लेकिन यहां की आपदा सरकार के पास ब्रेक लगी हुई है।” उन्होंने कहा कि देश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में CBSE की बड़ी भूमिका है और इसका दायरा बढ़ रहा है। उच्च शिक्षा के मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा भी बढ़ रही है।

No comments: