बबूल का बीज बोकर आम खोजने चला ब्रिटेन। ब्रिटिश सरकार नेताजी सुभाषचंद्र बोस के आक्रामक रुख से भारत छोड़ने का मन मानाने से पहले भारत में हिन्दू-मुसलमान का मुद्दा उछाल भारत का विभाजन करवा दिया, लेकिन आज उसी आग में ब्रिटेन जलना शुरू हो गया है। भारत तो विभाजन का दर्द झेलकर फिर से खड़ा हो गया, देखना है ब्रिटेन का क्या होगा?
जनवरी 30 को एक खबर में बताया गया है कि ब्रिटेन के गृह मंत्रालय की एक लीक हुई रिपोर्ट में कहा गया है कि “कट्टर हिंदू राष्ट्रवाद” और “खालिस्तान समर्थक चरमपंथ” से ब्रिटेन को खतरा है। यह रिपोर्ट गृह सचिव यवेट कपूर ने तैयार की है लेकिन इसे ब्रिटिश सरकार की नीति नहीं है, यह कहा गया है और गृह सचिव के कार्यालय ने भी कहा है कि उसकी रिपोर्ट के निष्कर्षों को मंत्रियों द्वारा औपचारिक सहमति नहीं दी गई है।
लीक हुई रिपोर्ट में नौ प्रकार के चरमपंथ शामिल किए गए हैं:- इस्लामवादी, चरम दक्षिणपंथी, महिलाओं के प्रति द्वेष, खालिस्तान समर्थक चरमपंथ, हिंदू राष्ट्रवादी चरमपंथ, पर्यावरण चरमपंथ, वामपंथी चरमपंथ, अराजकतावादी और एकल-मुद्दा चरमपंथ, हिंसा एवं षड़यंत्र के सिद्धांत।
![]() |
लेखक चर्चित YouTuber |
लेकिन समाचार में सबसे ऊपर रखा गया “कट्टर हिंदू राष्ट्रवाद” और “खालिस्तान समर्थक चरमपंथ” लेकिन इस्लामवादी को मुख्य रूप से खतरा नहीं बताया गया। हिंसा एवं षड़यंत्र के सिद्धांत को भी एक खतरा बताया गया है जबकि यह तो ब्रिटिश हुकूमत के अपने ही पैदा किए हुए हैं जिनकी बदौलत उसने 48 देशो पर कब्ज़ा किया और लूटा।
हिंदुत्व कभी किसी के लिए खतरा नहीं बना और हिंदुओं ने दुनिया भर के देशों की उन्नति में अपना योगदान दिया है। “खालिस्तान समर्थन चरमपंथ को तो स्वयं ब्रिटेन ने हवा दी है भारत के खिलाफ।
आज हालत यह है ब्रिटेन के अनेक बड़े शहरों पर इस्लामिक ताकतों का कब्ज़ा है और आए दिन शरिया लागू करने के लिए हो हल्ला और प्रदर्शन होते हैं। अब वह दिन दूर नहीं जब ब्रिटेन “United Kingdom” की जगह “Disunited Kingdom” हो जाएगा। भारत के धर्म के आधार पर टुकड़े करने वाला ब्रिटेन अब स्वयं ही खंड खंड हो जाएगा क्योंकि पाप का घड़ा भर चुका है और फूटने वाला है।
लेकिन ब्रिटेन अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा। “पाकिस्तानी और बांग्लादेशी” Grooming Gangs ने 25 साल में ढाई लाख ब्रिटिश बच्चियों का बलात्कार किया। यह रहस्य British political activist Tommy Robinson in 2018 में खोलते हुए कहा था कि "2.5 lakh British children were gang-raped by predominantly Pakistani men across every major city of the UK, this century alone". उसकी एक डॉक्यूमेंट्री को ब्रिटिश सरकार ने बैन कर दिया जबकि 9 जनवरी को वह X पर प्रकाशित हो गई जिसे 153 मिलियन लोगों ने देखा।
Prime Minister Keir Starmer ने पाकिस्तानी Grooming Gangs को Asian Grooming Gangs बता दिया जबकि हाल ही में इसमें पाकिस्तानियों के साथ बांग्लादेशी भी शामिल पाए गए थे। Stammer और उसकी पार्टी इस कदर भयभीत थी कि कहीं उन्हें Islamophobic न कह दिया जाए और इन जघन्य अपराधों की जांच कर कार्यवाही करने के प्रस्ताव को ब्रिटिश संसद में 111 के मुकाबले 364 वोट से गिरा दिया।
अगर ब्रिटिश संसद और उसके सांसदों का यह नजरिया है तो ब्रिटेन के टुकड़े होने में अब ज्यादा देर नहीं हैं। भारत की 45 trillion dollor की अकूत संपत्ति लूटने के बाद भी अब अर्थव्यवस्था में भारत से पिछड़ गया है। आगे आगे देखिए होता है क्या, जिनके लिए पाकिस्तान बनाया था वही ब्रिटेन के टुकड़े करेंगे।
No comments:
Post a Comment