अन्ना की अपील: केजरीवाल को वोट मत देना, वह शराब में पैसा लेकर नशे में डूब गया, आम आदमी पार्टी के 63% प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस; ‘यमुना में जहर’ के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक और मुकदमा


आम आदमी पार्टी की इमेज की पोल एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट ने खोल कर रख दी है। आप को साफ-सुथरी और ईमानदार पार्टी बताने वाले अरविंद केजरीवाल ने जिन उम्मीदवारों को दिल्ली चुनाव में टिकट दी हैं, उनमें से 63 प्रतिशत के खिलाफ तो क्रिमिनल केस चल रहे हैं। दूसरी ओर केजरीवाल के गुरू रहे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी दिल्ली के मतदाताओं के केजरीवाल को वोट ना देने की अपील की है। अन्ना हजारे ने मीडिया से बातचीत में साफ-साफ कहा कि केजरीवाल पैसे और नशे में डूब गया है। दिल्ली के विकास के लिए बेदाग उम्मीदवारों को अपना प्रतिनिधि चुनें, ना कि शराब और पैसे के नशे में डूबे अरविंद केजरीवाल और उसकी पार्टी के उम्मीदवारों को। दिल्लीवासियों का वोट बहुमूल्य है, इसलिए अपना वोट सिर्फ और सिर्फ निष्कलंक व्यक्ति को दें। इसी में दिल्ली और देश की भलाई है। गौरतलब है कि अन्ना ने लोकसभा चुनाव में भी केजरीवाल और उसकी पार्टी को वोट ना देने कि अपील की थी और आप दिल्ली की सातों सीटों पर हारी थी।
‘यमुना में जहर’ के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक और मुकदमा
यमुना के पानी में भाजपा सरकार द्वारा जहर मिलाने के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा में एक और FIR दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित शाहाबाद पुलिस स्टेशन में अरविंद केजरीवाल और अन्य AAP के अज्ञात सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
इससे पहले हरियाणा सरकार ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। हरियाणा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने बताया है कि केजरीवाल के खिलाफ सोनीपत की एक अदालत में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में सोनीपत की अदालत ने केजरीवाल को 17 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा है।

INDI ब्लॉक का हिस्सा रहीं 5 पार्टियां दिल्ली में एक-दूसरे के खिलाफ
दिल्ली के चुनाव में इंडी गठबंधन की मतलब की यारियों की भी पोल खुल गई है। राजनीतिक स्वार्थ की इंतेहा देखिए, गठबंधन की पांच पार्टियां अब विरोधी बन गई हैं। लोकसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक का हिस्सा रहीं 5 पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। इनमें आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर आमने-सामने हैं। वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने 6, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्कसिस्ट (CPM) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्कसिस्ट लेनेनिस्ट (CPI-ML) ने 2-2 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टियों के कुल 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

आम आदमी पार्टी के 44 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस

इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट ने आम आदमी पार्टी की पोल खोलकर रख दी है। एडीआर ने इन उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच करके एक रिपोर्ट तैयार की है। इसके मुताबिक करीब 19 फीसदी यानी 132 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं। इनमें से 81 पर हत्या, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। 13 उम्मीदवार महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आरोपी हैं। AAP के 63 प्रतिशत उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस हैं। यानी आप के 70 में से 44 उम्मीदवारों पर कोई ना कोई क्रिमिनल केस चल रहे हैं। कांग्रेस के भी 29 प्रत्याशियों के खिलाफ ऐसे केस चल रहे हैं।

अन्ना की दिल्ली चुनाव में एंट्री, केजरीवाल को वोट ना देने की अपील
उधर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली चुनाव में एंट्री करते हुए केजरीवाल एंड कंपनी को वोट ना देने की अपील दिल्ली के मतदाताओं से की है। अन्ना हजारे ने कहा कि शराब में पैसे की कमाई करके केजरीवाल भी पैसे और नशे में डूब गया है। जनता की भलाई की अब उसे कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता का वोट बहुमूल्य है। इसलिए अपना वोट निष्कलंक व्यक्ति को दें, क्योंकि अरविंद केजरीवाल तो शराब और पैसे के नशे में डूब गया है। गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने लोकसभा चुनाव से पहले भी अहमदनगर में केजरीवाल को वोट ना देने की अपील की थी। तब भी अन्ना हजारे ने यह कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब की लत में पैसा डूब जाने के कारण भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने जनता से ऐसे लोगों को ना चुनने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि देश की चाबी मतदाताओं के हाथ में है…इसलिए इस चाबी का सही इस्तेमाल कर सही उम्मीदवार को चुना जाना चाहिए। हमेशा याद रखें सही उम्मीदवारों को चुनें जो सही छवि वाला राजनेता हो, न कि जिसके पीछे ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) पड़ी हो। उन्होंने कहा कि “पैसे लेकर वोट देना देश का दुर्भाग्य है और बलिदानियों का अपमान है। इसलिए बेदाग उम्मीदवारों को चुनें।”

चुनाव से ठीक पहले दिल्ली की सीएम आतिशी पर दोहरी मुसीबत
दिल्ली चुनाव में आप की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं। चुनाव से ठीक पहले दिल्ली की सीएम आतिशी पर दोहरी मुसीबत आ गई है। एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं लोकसेवकों को कर्तव्यों का पालन करने से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया है, तो दूसरी तरफ दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दर्ज मानहानि का एक मामला खारिज किए जाने के विरुद्ध BJP नेता की याचिका पर मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया है। दरअसल आतिशी ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को खरीदने का प्रयास किया था जिसके विरोध में भाजपा नेता ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। एक अधिकारी ने मुताबिक आतिशी आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों के साथ थीं, जिन्होंने फतेह सिंह मार्ग पर एक अधिकारी को कथित रूप से उसका कर्तव्य पालन करने से रोका। उन्होंने बताया कि आप के 2 सदस्यों ने पुलिस कांस्टेबल पर हमला किया। बता दें कि CM आतिशी दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया, ”हमने कालकाजी से ‘आप’ उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ गोविंदपुरी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच की जा रही है।

दिल्ली चुनाव में भाजपा के चक्रव्यूह में फंसी आम आदमी पार्टी
देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए भाजपा ने हर तरह की रणनीति अपना कर आम आदमी पार्टी (आप) के लिए चक्रव्यूह बुन दिया है। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 2013 में पहली बार सत्ता में आई आप 11 साल बाद अपने किले को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रही है। क्योंकि केजरीवाल समेत आप के कई मंत्रियों और विधायकों पर भ्रष्टाचार के ही आरोप हैं। पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया करोड़ों के शराब घोटाले में जेल की हवा खा आए हैं। दरअसल, केंद्र की सत्ता भाजपा के पास तीसरी बार आ चुकी है। अब दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा ने ऐडी चोटी का जोर लगा दिया है। आप को तगड़ी चुनौती देने के लिए भाजपा ने भी बिजली, छात्रवृत्ति, साफ पानी, यमुना की सफाई के साथ महिलाओं को हर माह पैसे देने जैसी ‘मोदी गारंटी’ दी है, वहीं मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं बंद नहीं करने का भी ऐलान किया जा रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को लुभाने के लिए आठवें वेतन आयोग और बजट में मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख रुपए की आय को करमुक्त कर बहुत बड़ी सौगात दे दी है।

‘आप’ की कमजोरी
● केजरीवाल और सिसोदिया समेत कई नेताओं का जेल में जाना
● आप के विधायकों और नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप
● आम आदमी पार्टी में भाऱी असंतोष व भितरघात का खतरा
● आप पार्टी से अल्पसंख्यक व दलित वोटर्स में नाराजगी
● एक दशक की एंटी एन्कंबेसी के चलते हार का खतरा ज्यादा
● दिल्ली में विकास कार्य ना होना, बुनियादी सुविधाओं का अभाव
● इंडिया ब्लॉक में शामिल कांग्रेस का मजबूती से चुनाव लड़ना

No comments: