दिल्ली चुनाव के नतीजे आने से पहले आम आदमी पार्टी एक नए विवाद में फँसती दिख रही हैं। ये मामला विधायकों की खरीद-फरोख्त वाले आरोप की जाँच से जुड़ा है। आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर पूछताछ करने पहुँची।
पिछले दिनों AAP नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वो 15-15 करोड़ का ऑफर देकर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। केजरीवाल और आतिशी पहले भी ऐसे आरोप लगाते रहे हैं, जिसकी शिकायत भी हुई लेकिन आज तक उन आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाए। अब ये नया आरोप।
हालाँकि केजरीवाल ने अपने ट्वीट में बीजेपी का नाम नहीं दिया है, बल्कि आपत्तिजनक शब्द प्रयोग कर जिसकी 55 सीटें आ रही है। अगर तुम्हारे विधायकों के पास फोन आ रहे हैं तो पुलिस में रिपोर्ट क्यों नहीं लिखवाई? फिर जिस पार्टी की 55 सीटें आ रही हों केजरीवाल पार्टी के विधायकों को क्यों खरीदेगा? यह निश्चित है कल(फरवरी 8) को अगर दिल्ली से केजरीवाल सरकार जाती है तो पंजाब सरकार की भी उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। जैसा पहले भी कहा कि केजरीवाल सरकार जाने पर भगवंत सिंह मान उस बिभव को पंजाब को भगाएगा जिसने स्वाति मालीवाल की पिटाई की थी। गोपाल राय को छोड़, आतिशी-सिसोदिया, राघव चड्डा, स्वाति मालीवाल और मान आदि अपनी-अपनी डपली बजाने लगेंगे। फिर अरविन्द और संजय गुट क्या करेगा? हाँ, अगर सत्ता में आ गयी INDI गठबंधन राहुल को बहुत पीछे कर देगा।
इस आरोप के बाद बीजेपी ने AAP के खिलाफ उपराज्यपाल को पत्र लिखकर इस मामले में FIR दर्ज करने और विस्तृत जाँच की माँग की थी जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को जाँच करने के निर्देश दिए और टीमें AAP नेताओं के घर पहुँचीं।
No comments:
Post a Comment