कांग्रेस में थूक कोई रहा है और चाट पार्टी रही है

सुभाष चन्द्र

आजकल कांग्रेस में यही हो रहा है। जो मर्जी नेता बयान दे देता है और फिर कांग्रेस उनके बयान से यह कह कर किनारा कर लेती है कि उस बयान से पार्टी का कोई मतलब नहीं है, वह उसका अपना मत है

अब कुछ मामले देखते हैं जिनमें यह देखने को मिला है -

हाल ही में बड़बोले सैम पित्रोडा ने कहा था कि चीन भारत का मित्र देश है, उसे दुश्मन समझना ठीक नहीं ये तो कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप बयान था क्योंकि राहुल गांधी तो चीन की गुलामी करता है और उसी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से MOU किया था लेकिन पित्रोडा के बयान को उनका निजी बयान बता कर कांग्रेस ने कह दिया कि पार्टी का उस बयान से कोई लेना देना नहीं है यानी थूका पित्रोडा ने और चाटा कांग्रेस ने;

लेखक 
चर्चित YouTuber 

इसके पहले लोकसभा चुनाव के दौरान सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स लगाने के वकालत की और जब फजीहत हुई तो कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा कर लिया यानी थूका पित्रोदा ने और चाटा कांग्रेस ने;

पित्रोदा ने पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को कहा कि वे चीनी जैसे लगते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर भारत के लोग गोरों और दक्षिण के लोग अफ़्रीकी जैसे लगते हैं। दिमाग से पैदल पित्रोदा के बयान पर बवाल तो मचना था और कांग्रेस ने उनके इस बयान से भी किनारा कर लिया, यानी थूका पित्रोदा ने और चाटा कांग्रेस ने;

सैम पित्रोदा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए कहा - “हुआ तो हुआ” और वह 2019 में चुनाव का मुद्दा बन गया था 2019 में ही पित्रोदा ने कांग्रेस की कथित न्याय योजना पर कहा था कि अगर देश में न्यूनतम आय योजना लागू हो जाए, तो थोड़ा टैक्स बढ़ सकता है और इसके लिए मिडिल क्लास को स्वार्थी नहीं होना चाहिए, उन्हें बड़ा दिल दिखाना चाहिए;

2019 में ही पित्रोदा ने कहा था कि पुलवामा जैसे हमले होते रहते हैं मतलब पुलवामा हमला उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी राम मंदिर के लिए पित्रोदा ने कहा था मंदिर से भारत के बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान नहीं होगा कांग्रेस ने इस बयान का विरोध नहीं किया क्योंकि यह तो कांग्रेस का ही मत था और महाकुंभ के लिए खड़गे वही सब कहा

खड़गे के बयान को कांग्रेस के कई नेताओं ने कुंभ स्नान करके चाट लिया

कांग्रेस के नेता उदित राज ने हाल ही में कहा कि मायावती का गला घोटने का समय आ गया और उनके इस बयान से भी कांग्रेस ने किनारा कर लिया यानी थूका उदित राज ने और चाटा कांग्रेस ने और राहुल गांधी ने भी उदित राज का थूका हुआ चाटा यह कह कर कि अगर मायावती चुनाव में कांग्रेस के साथ होती तो भाजपा को हराया जा सकता था

अब दो दिन पहले कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आज तक का सबसे ज्यादा “unimpressive” कप्तान कहा और जरूरत से ज्यादा मोटा कहा

इस बयान से भी कांग्रेस ने किनारा कर लिया और हर जगह विरोध के बाद शमा ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी यहां भी थूका शमा ने और चाटा कांग्रेस ने

राहुल गांधी ने कहा कि केरल में कांग्रेस एकजुट है लेकिन शशि थरूर अपनी बगावत दिखा रहे हैं और आज उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह  के साथ अपनी फोटो X पर पोस्ट कर दी यानी हो गया काम, जय श्री राम 

No comments: