‘वक्फ बिल वापस लो, नहीं तो सड़क पर उतरकर मुस्लिम कर देंगे 1947 वाला हाल’: अलीगढ़ में जमीयत नेता ने ‘हिंदुओं के नरसंहार’ की दी धमकी, Video वायरल


अलीगढ़ के एक मौलाना ने वक्फ संशोधन कानून के पास होने पर देश के विभाजन की धमकी दी है। उसका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौलाना ने कहा है कि वक्फ कानून के चलते 1947 वाला हाल होगा। बताया जा रहा है कि वह जमीयत उलेमा का महानगर अध्यक्ष है। उसका नाम मुफ़्ती अकबर कासमी है। 

वक्फ कानून पर बोलते हुए मौलाना कासमी ने कहा, “अगर दोबारा इस मुल्क को खूबसूरत बनाना है तो इस कानून को वापस लेना होगा। वरना कहीं ऐसा ना हो कि मुस्लिम सड़कों पर आ जाए और फिर दोबारा 1947 वाला वाकया दोहराया जाए।” मौलाना का यह बयान आप नीचे लगे वीडियो में 0:38 सेकंड से 2:36 सेकंड के बीच सुन सकते हैं।

मौलाना ने कहा कि वह इस कानून के विरोध में सिर कटा लेंगे लेकिन झुकाएंगे नहीं। मौलाना ने कहा कि वह इस कानून के लिए पीढ़ियों तक लड़ाई रखेंगे। गौरलतब है कि मुस्लिमों ने 1947 हिन्दुओं का नरसंहार कर अपने लिए अलग मुल्क पाकिस्तान लिया था।

इस बयान का विश्व हिन्दू परिषद ने विरोध किया है। VHP के बृज प्रांत के मीडिया प्रभारी प्रतीक रघुवंशी ने मौलाना पर कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने कहा है कि मौलाना ने देश तोड़ने वाली बात की है।  

No comments: