कांग्रेस की सुनो, तहव्वुर राणा लाया गया, कांग्रेस की मेहनत से, मोदी ने कुछ नहीं किया; कांग्रेस के लिए मीठा मीठा गप, कड़वा कड़वा थू

सुभाष चन्द्र

आपको याद होगा जब चंद्रयान-3 चंद्रमा पर उतरा था तो कांग्रेस के नेताओं ने छातियां पीट ली थी कि इसरो तो नेहरू ने बनाया था, इसलिए चंद्रमा पर उतरने का श्रेय नेहरू और कांग्रेस को मिलना चाहिए ना कि मोदी या उनकी सरकार को मोदी का कोई भी अच्छा काम देखकर कांग्रेस के मरोड़ लग जाते है। 

कल तहव्वुर राणा को भारत लाने पर कांग्रेस नेताओं को दर्द पैदा हो गया है कि इसका श्रेय मोदी को नहीं मिल सकता सबसे आगे चिदंबरम कूदा है उसने कहा है कि हमने ही groundwork तैयार किया था 26 / 11 के लिए NIA ने 11 नवंबर 2009 को David Coleman Headley, Rana और अन्य के खिलाफ  केस दर्ज किया था (यानी एक साल बाद क्योंकि उसके बीच पाकिस्तान के साथ Dozier Dozier खेल रहे थे) पीसी ने आगे कहा कि FBI ने तहव्वुर राणा को 2009 में शिकागो में लश्कर-ए-तैयबा को Copenhagen में हमले के लिए सपोर्ट करने के लिए गिरफ्तार किया

लेखक 
चर्चित YouTuber 
कांग्रेस के समय में इतनी शिद्दत से केस लड़ा गया कि 2011 में US कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 26/11 हमले में सीधे तौर पर शामिल न पाए जाने पर बरी कर दिया पी सी ने कहा कि 2011 में हमारे प्रयासों की वजह से अमेरिका ने भारत को crucial documents भेजे और तब दिसंबर 2011 में NIA ने राणा समेत 9 लोगों के नाम चार्ज शीट में डाले 2012 में तब विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और विदेश सचिव रंजन मथाई ने अमेरिका से हेडली और राणा के प्रत्यपर्ण का मुद्दा उठाया

बस फिर क्या था 2014 में कांग्रेस विदा हो गई उसके पहले 2013 में अमेरिकी कोर्ट ने हेडली  को उसके Pakistan Scripted मुंबई नरसंहार के रोल में 35 वर्ष की सजा दे दी 

लेकिन राणा की असली कहानी तब आगे बढ़ी जब 2016 में हेडली ने मुंबई हमलों में राणा की संलिप्तता बताई और तब से ही उसके प्रत्यपर्ण के लिए मोदी सरकार लगी हुई थी जिस दिन मोदी ट्रंप की मुलाकात हुई, उसी दिन ट्रंप ने राणा को Extradite करने की घोषणा की लेकिन कांग्रेस इसे मोदी की कोई उपलब्धि नहीं समझती कांग्रेस बस पीछे पड़ी है कि ट्रंप ने मोदी का दोस्त होते हुए भारत पर टेर्रिफ क्यों लगा दिए, इसके लिए मोदी जिम्मेदार है 

कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि “मोदी को तहव्वुर राणा को लाने में 11 साल लग गए, उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिए आतंकवाद पर भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ख़राब रहा है जबकि हमने इंदिरा गाँधी और राजीव गांधी को कुर्बान कर दिया” 

ये क्या चाहता है कि मोदी और अन्य भाजपा नेताओं को भी आतंकी हमलों में मर जाना चाहिए था और तभी उसका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा माना जाता? अरे मूर्ख नेता कांग्रेस राज में देश भर में आतंकी हमले होते थे जो मोदी के राज में बंद हो गए - तुम्हारा प्रधानमंत्री यासीन मलिक जैसे आतंकी को  गले लगाता था और बिरयानी पार्टी देता था लेकिन मोदी काल में वह आजीवन जेल की सजा भुगत रहा है -

कांग्रेस के एक और महान नेता है पृथ्वीराज चव्हाण, वो कह रहे है तहव्वुर राणा को Fair Trial  मिलना चाहिए जैसा कसाब को मिला था - इतना दर्द क्यों है भाई राणा के लिए - फिर कांग्रेस के धुरंधर वकील खड़े कर दो उसके बचाव में क्योंकि सिब्बल तो कहता ही है कि जब तक आरोप सिद्ध न हो जाए, वह आरोपी निर्दोष ही होता है - 

कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि गृह मंत्रालय के पूर्व अंडर सेक्रेटरी आरवीएस मणि ने आरोप लगाया था कि 26/11 पाकिस्तान और हमारे उस समय के गृह मंत्रालय के बीच एक फिक्स मैच था - वह इस बात से भी साबित होता है कि दिग्विजय सिंह ने उस हमले को RSS द्वारा किया गया हमला बताया था और राहुल गांधी हमले के तुरंत बाद पार्टी कर रहा था -

कांग्रेस आजकल कुछ नहीं कर पा रही, जब भी बोलती है, गोबर ही करती है -  

No comments:

Post a Comment