लाहौर में पाकिस्तान का air defence system तबाह; अभी जारी है ‘ऑपरेशन सिंदूर’… सर्वदलीय बैठक में सरकार का ऐलान


रात को पाकिस्तान ने भारत के कई बड़े 15 शहरों पर किये हमले को हवा में ही नेस्ताबूत कर भारतीय सेना ने जवाब में लाहौर, रावलपिंडी और कराची में हमला बोल दिया। 

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों की जान लेने के 13 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। अब बड़ी जानकारी सामने आई है कि बुधवार (6 मई, 2025) की रात शुरू हुई ये कार्रवाई अभी ख़त्म नहीं हुई है।

यानी, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है। सर्वदलीय बैठक में गुरुवार (8 मई, 2025) को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी जारी है। हालाँकि, उन्होंने ये भी कहा कि हम बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान कुछ गड़बड़ करता है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे। अबतक 100 आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी गई है।

पार्लियामेंट एनेक्सी में ये बैठक क़रीब डेढ़ घंटे तक चली। बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले एवं संसदीय कार्यक्रमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “रक्षा मंत्री ने कहा है कि ये एक चालू ऑपरेशन है, इसीलिए पूरी एक-एक घटना पर अलग से ब्रीफिंग या प्रेजेंटेशन संभव नहीं है। अब घटना चल ही रही है। ये बैठक सभी राजनीतिक दलों में व्यापक सहमति बनाने के लिए था।”

भारत ने पाकिस्तान के भीतर गुरुवार (8 मई, 2025) की सुबह कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। भारत ने इस हमले में लाहौर के एयर डिफेन्स सिस्टम और राडार तबाह कर दिए हैं। यह हमला पाकिस्तान के भारतीय सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले के जवाब में किया गया है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ऐसी सभी हरकतों का माकूल जवाब देगा।

इस संबंध में सरकार ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें लिखा गया, “7-8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इन हमलों को इंटिग्रेटेड काउंटर UAS ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया।”

भारत ने बताया कि इन हमलों के मलबे अब कई जगह से बरामद किए जा रहे हैं जो इनका सबूत हैं। भारत ने लाहौर में किए गए हमले के विषय में बताया, “आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत ने भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से जवाब दिया है। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को बेकार कर दिया गया है।”

इसी बयान में बताया गया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तोपों का इस्तेमाल करते हुए LOC पर बिना उकसावे के गोलीबारी बढ़ा दी है। सरकार ने बताया है कि इस गोलीबारी में तीन महिलाओं और पाँच बच्चों समेत सोलह निर्दोष लोगों की जान चली गई है। सरकार ने बताया है कि इस कार्रवाई का जवाब सेना ने माकूल तरीके से दिया है। भारत ने साफ़ कर दिया है कि वह तनाव घटाने का पक्षधर है लेकिन पाकिस्तानी फ़ौज को भी शांत होना पड़ेगा।

बीएसएफ ने पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब के फिरोजपुर में एक घुसपैठिए को मार गिराया है। बुधवार (8 मई 2025) रात करीब 2.30 बजे एक व्यक्ति पाकिस्तान की तरफ से गेट नंबर 207/ 1 के पास पोस्ट लक्खा सिंह वाला के पास घुसने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ ने उस व्यक्ति को रुकने के लिए कहा लेकिन वो लगातार भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रहा था। इसके बाद जवानों ने फायरिंग की और मार गिराया। 

दरअसल पहलगाम हमले के बाद से ही भारत के सीमावर्ती इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। 7 मई को पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को भारत ने निशाना बनाया। इसके बाद सीमा पर सतर्कता ज्यादा बढ़ा दी गई है। कोई ही हरकत होने पर सुरक्षाबलों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

पंजाब में पुलिसकर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा है, “कोई भी पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मी बगैर अपने अथॉरिटी की मंजूरी के छुट्टी पर नहीं जा सकता है। केवल आपात स्थिति में ही संबंधित अधिकारी या कर्मचारी को छुट्टी मिल सकती है और वो भी अथॉरिटी की मंजूरी के बाद”


No comments: