आपको याद होगा कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई ने कहा था कि “हम पर आरोप लग रहे हैं कि हम कार्यपालिका में दखल दे रहे हैं, हम राष्ट्रपति को कोई आदेश कैसे दे सकते हैं”।
दखल देने में तो न्यायपालिका हमारी सेना को भी नहीं छोड़ती जबकि सेना देश की सुरक्षा करने में अग्रणी रहती है। इधर सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बना कर देश को जीत दिलाई और उधर सुप्रीम कोर्ट ने सेना पर ही हथौड़ा चला दिया। देश की सेना को भरती और प्रमोशन के नियम भी तैयार करने का अधिकार सुप्रीम कोर्ट नहीं देना चाहता। ऐसे में यदि कुछ गलत हो गया सेना से तो क्या सुप्रीम कोर्ट उसकी जिम्मेदारी लेगा?
![]() |
लेखक चर्चित YouTuber |
ऐसे, आपने बहादुर सेना को Demoralise करने की कोशिश की थी।
न्यायपालिका में जजों की नियुक्ति जज ही करते हैं आप किसी का उसमे दखल नहीं चाहते NJAC आपने खारिज कर दिया था कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता को खतरा समझा आपने।
आपने जजों की नियुक्ति के लिए मनमाने नियम बना रखे हैं। पूरा का पूरा परिवार जज बना सकते हैं और फिर यशवंत वर्मा की तरह नोट कमाते हैं।
हॉस्पिटल के लिए doctors की भरती के लिए medical test ही होगा और उनके interview भी doctor ही लेंगे। किसी इंजीनियर का सिलेक्शन इंजीनियर फील्ड के लोग ही करेंगे। साइंटिस्ट का सिलेक्शन साइंटिस्ट ही करेंगे।
फिर सेना के अधिकारियों को आपके निर्देशों पर क्यों नियुक्त किया जाए?
ऑपेरशन सिंदूर की जीत के बाद एक हफ्ते में सेना पर दो बार हुकुम बजा दिए और सेना के नियमों की धज्जियां उड़ा दी।
पहले केस में - जब सेना पाकिस्तान को धुआँ धुआँ कर रही थी उस दिन सुप्रीम कोर्ट 69 Short Service Commissioned Officers को permanent commission देने के लिए सेना को कहा कि “मौजूदा स्थिति में महिला सैन्य अफसरों का मनोबल नहीं गिराएं”।
कोर्ट ने अगस्त की तारीख लगा दी और कहा कि उन 69 अफसरों को सेवामुक्त न किया जाए। मतलब जिसका कार्यकाल ख़त्म भी हो रहा है, वह खुद ही बढ़ा दिया कोर्ट ने।
सेना वर्ष में 250 ऑफिसर्स को Permanent Commission देती है और वह भी योग्यता के आधार पर। कोई कोर्ट पहुँच जाए तो कोर्ट कैसे दखल दे सकता है, आखिर सेना को देश की रक्षा के लिए सोचना है या सब कुछ कोर्ट ही करेगा?
दूसरे मामले में जज ऐडवोकेट जनरल के पद के लिए सेना का नियम है 50-50 का, यानी आधे पुरुष और आधी महिलाएं नियुक्त होंगी, वह भी योग्यता के आधार पर। अगर कोई योग्य नहीं तो जबरदस्ती कैसे महिला को पद दिया जा सकता है? कोर्ट ने सवाल खड़ा कर दिया कि यह आधे आधे का नियम क्यों है? और कहा कि जब महिलाएं राफेल उड़ा सकती है तो कानूनी शाखा में संख्या सीमित क्यों है? कम vacancy होने की वजह से 2 महिलाओं का चयन नहीं हुआ।
सेना के नियमों को धत्ता बता कर आदेश दे दिया कि अगले ट्रेनिंग प्रोग्राम में दोनों याचिकाकर्ता महिलाओं को शामिल किया जाये और अंतिम आदेश के लिए फैसला सुरक्षित कर लिया।
हम जानते हैं आपकी जुडिशरी होने के नाते क्या शक्तियां है और आप क्या कर सकते हैं लेकिन अगर आप हर विभाग की autonamy में टांग अड़ाएंगे तो आपकी न्यायपालिका पर सवाल हर कदम पर उठेंगे।
न्यायपालिका तो एक हाई कोर्ट के हजारों वकीलों में से 1-2 को जज बना देती है जबकि उनके लिए open competition होना चाहिए। फिर सेना के कार्य में क्यों टांग फ़साने की जरूरत पड़ती है कोर्ट को?
No comments:
Post a Comment