मोदी जी याद करवा रहे शास्त्री जी को ; हैदराबाद को दहलाने की साजिश नाकाम: रहमान और समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आईएसआईएस के दोनों के जुड़े तार, बम बनाने का सामान भी बरामद; पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों से ज्यादा पाकिस्तान के sleeper Cells भारत में ही मिल जाएंगे

                                                                                                                                         साभार 
जिस तरह भारत में ISI और ISIS के गद्दार पकडे जा रहे उसे देख शंका होती है कि पाकिस्तान ने बड़ी सोंची-समझी साज़िश के तहत DGMO को आगे कर भारत में पल रहे अपने sleeper Cells द्वारा उपद्रव करवाकर भारत को दबोचने की कोशिश की है। वैसे इस प्रकरण पर भारत सरकार जरुरत से ज्यादा सतर्कता बरत रही है। 
मेरी आयु के लोगों को याद होगा कि 1965 में हुए इंडो-पाक युद्ध के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने युद्ध के दौरान ही गद्दारों को पकड़ना शुरू कर दिया था। इन गद्दारों में वह धुरंधर शामिल थे जिन्हे बहुत सम्मान के साथ देखा जाता था। अगर उस समय की फाइलें खोली जाएं बहुत सामने आएंगे। गरीब और मजलूम दिखने वाले गद्दारों के घरों से ट्रांसमीटर बरामद हुए थे। पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों से ज्यादा पाकिस्तान के sleeper Cells भारत में ही मिल जाएंगे। यही भारत के विरुद्ध लड़ाई में पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत है।     

हैदराबाद में आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकी रहमान और समीर को आंध्र पुलिस और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। ये लोग शहर में बम विस्फोट की योजना बना रहे थे।

18 मई 2025 को विजयनगरम से सिराज उर रहमान को पुलिस ने संदेह होने पर हिरासत में लिया था। उसके घर की तलाशी के दौरान घर के परिसर में अमोनिया, सल्फर और एल्यूमिनियम पाउडर जैसे बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान बरामद हुए।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की इस संयुक्त कार्रवाई में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है इनमें से विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को अरेस्ट किया गया है ये लोग कथित तौर पर हैदराबाद में डमी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे

इस योजना के तहत सिराज ने विजयनगरम में विस्फोटक सामग्री हासिल किए दोनों को सऊदी अरब में आईएसआईएस के मॉड्यूल से निर्देश मिले थे, जो इन्हें हैदराबाद में हमलों के लिए गाइड कर रहे थे दोनों को कस्टडी में ले लिया गया है तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और आंध्र प्रदेश इंटेलिजेंस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में इन्हें अरेस्ट किया गया

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में बड़े पैमाने पर तलाशी ऑपरेशन शुरू किया है

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में रहमान ने कई खुलासे किए। इसके आधार पर पुलिस ने हैदराबाद से 28 साल के सैयद समीर को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। इसका कनेक्शन आईएसआईएस से जुड़ा पाया गया।

हैदराबाद पुलिस ने आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कोई भी लावारिस वस्तु कहीं भी दिखाई दे तो तुरंत सूचना देने को कहा है। 

No comments: