चांदी के चम्मच से खाने को क्या मालूम कि विपक्ष नेता की क्या कीमत है। यह भारत का दुर्भाग्य है कि देश को राहुल गाँधी नाम का विपक्षी नेता मिला है। अगर सच्चाई से देखा जाए तो भारत को अटल बिहारी वाजपेयी जैसा विपक्षी नेता नहीं मिला। जिनसे राहुल की दादी इंदिरा गाँधी तक कोई काम करने से पहले सलाह करती थी। जब ज्ञानी ज़ैल सिंह को राष्ट्रपति बनाने पर अटल जी सलाह लेने पर ज़ैल सिंह का विरोध करते कांग्रेस पार्टी के ही एक से बढ़कर एक सिख विद्वान नेताओं के नाम रखे। यहाँ तक कि अटल जी ने कहीं विदेश में तत्कालीन सिख राजदूत का नाम लेने पर वह तुरन्त अपने पद से त्यागपत्र देकर भारत वापस आ गए कि अटल जी ने इंदिरा जी को मेरा नाम राष्ट्रपति पद के लिए रखा है। लेकिन इंदिरा जी की जिद ज़ैल सिंह को ही राष्ट्रपति बनाने की थी।
इतना ही नहीं इंदिरा जी की विशेषता थी कि हर समस्या पर अटल जी से विचार-विमर्श किये बिना कोई काम नहीं करती थी और आज उन्ही इंदिरा जी का पोता राहुल विपक्ष नेता के पद को कलंकित करने में लगा है। सड़क से लेकर संसद तक कभी गंभीरता नहीं दिखाई। जबकि नेता विपक्ष का महत्व प्रधानमंत्री से कम नहीं होता।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो राहुल गांधी के बिहार में दरभंगा दौरे का है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी एक भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में असम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी कह रहे हैं कि “हमने नरेंद्र मोदी से कहा ‘तुम्हें’ जाति जनगणना करना पड़ेगा, हमने ‘उससे’ कहा कि ‘तुम्हें’ संविधान को माथे से लगाना पड़ेगा।” एक प्रधानमंत्री के बारे में लोकसभा में विपक्ष के नेता से इस तरह तू-तड़ाक की भाषा से देश भर के लोग हैरान हैं। लोग राहुल गांधी के इस बयान को लेकर उसके संस्कार और परवरिश पर कोस रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते को लताड़ लगा रहे हैं। इससे राहुल ही नहीं गांधी परिवार की भी फजीहत हो रही है…
"हमने नरेंद्र मोदी से कहा 'तुम्हें' जाति जनगणना करना पड़ेगा,हमने 'उससे' कहा कि 'तुम्हें' संविधान को माथे से लगाना पड़ेगा"
— Prabhakar Singh Parihar प्रभाकर सिँह परिहार (@IPrabhakarSP) May 15, 2025
Rahul Ghandy-54 yrs#Modi Ji-74 yrs
'तुम्हें', 'उससे'🤔😡
इटली वाले संस्कार दिखा रहा हैpic.twitter.com/qeh3qA6TvY
Arrogant mannerless brat is addressing the PM who is 25 years older than him as “Tu-Tumko”
— Sameer (@BesuraTaansane) May 15, 2025
Not surprised considering he has 80 year old party leaders & workers touch his feet, pick his slippers etc
I guess its a matter of sanskar pic.twitter.com/8tIDKdRdI6
शर्म आती है, ये कहने में भी कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष है, इसकी भाषा सुनकर लगता है कि यह गलि छाप आदमी है....😡
— Mahant Adityanath 2.0🦁 (@MahantYogiG) May 15, 2025
"हमने नरेंद्र मोदी से कहा 'तुम्हें' जाति जनगणना करना पड़ेगा, हमने 'उससे' कहा कि 'तुम्हें' संविधान को माथे से लगाना पड़ेगा"#RahulGandhi #IStandwithSharmishta pic.twitter.com/BB005NnQid
हमने नरेंद्र मोदी से कहा 'तुम्हें' जाति जनगणना करना पड़ेगा, हमने 'उससे' कहा कि 'तुम्हें' संविधान को माथे से लगाना पड़ेगा
— Politics Pe Charcha (@politicscharcha) May 15, 2025
"Tumhe and Usse" These are words being used for the Prime Minister of India by Rahul Gandhi in front of Students. Spreading Mohabbat like this? pic.twitter.com/RnJuMU03gl
"हमने नरेंद्र मोदी से कहा 'तुम्हें' जाति जनगणना करना पड़ेगा, हमने 'उससे' कहा कि 'तुम्हें' संविधान को माथे से लगाना पड़ेगा"
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) May 15, 2025
Rahul Ghandy-54 yrs#Modi Ji-74 yrs
'तुम्हें', 'उससे'....Good going!
Does anyone still has doubt that 'UPBRINGING MATTERS'!pic.twitter.com/4cbV9Tp9Ai
राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री के लिए "तू-तड़ाक" वाला भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उम्र में उनसे कम से कम 25 साल बड़े हैं...
— Manoj Singh (@PracticalSpy) May 15, 2025
परवरिश बहुत मायने रखती है!! pic.twitter.com/UbvSNSsIM4
No comments:
Post a Comment