उत्तर प्रदेश : घनी आबादी के बीच सलाउद्दीन उर्फ लाला चला रहा था अवैध हथियारों की फैक्ट्री, 300 असलहे, 50,000 कारतूस बरामद: लखनऊ से कई शहरों में होती थी सप्लाई, जानवरों के सींग-खाल भी मिले

                                                               सलाउद्दीन उर्फ लाला
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है
 मलिहाबाद और रहीमाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात मिर्जागंज में सलाउद्दीन उर्फ लाला(72) के घर पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अवैध हथियार, सैकड़ों कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं पुलिस ने सलाउद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है

लखनऊ के मलिहाबाद में हथियारों की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। ये फैक्ट्री हकीम उर्फ सलाउद्दीन अपने घर पर चला रहा था। पुलिस ने हकीम के घर पर छापेमारी में 300 असलहे, 50000 कारतूस बरामद किए हैं।

इस दौरान हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद हुए। भारी सुरक्षा के बीच पुलिस ने सलाउद्दीन के घर पर छापेमारी की। घर के 20 मीटर के दायरे को पूरी तरह घेर लिया गया। घर के आस-पास लोग जमा होने लगे थे, इसको देखते हुए घर पर मौजूद सभी लोगों को निकाल कर पूछताछ के लिए ले गई।

ADCP नार्थ जितेंद्र दुबे ने बताया कि छापेमारी के दौरान सलाउद्दीन के घर से 300 से ज्यादा 12 बोर और 315 बोर के कारतूस, बने और अधबने असलहे, बारूद, और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं इसके अलावा, कुछ अत्याधुनिक और घातक हथियार भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है यह फैक्ट्री मलिहाबाद थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर संचालित हो रही थी

दवा की दुकान चलाता था सलाउद्दीन उर्फ लाला

हिरासत में लिए गए सलाउद्दीन उर्फ लाला मलिहाबाद के मिर्जागंज क्षेत्र के निवासी हैं उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं, जिनमें से एक नॉर्वे में रहती है और दूसरी लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है कुछ साल पहले तक सलाउद्दीन डाकघर के पास एक दवा की दुकान चलाते थे पुलिस को संदेह है कि सलाउद्दीन लंबे समय से अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल था और उनके हथियार आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किए जा रहे थे

पुलिस की कार्रवाई और जांच

मलिहाबाद थाना प्रभारी और रहीमाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर यह छापेमारी की ऑपरेशन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे और स्थिति का जायजा ले रहे थे. पुलिस ने सलाउद्दीन के घर को सील कर दिया है और बरामद सामग्री की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है पुलिस अधीक्षक (लखनऊ) ने बताया कि सलाउद्दीन से पूछताछ में उनके सहयोगियों और हथियारों की सप्लाई चेन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है

पुलिस ने घर पर मौजूद सलाउद्दीन और उसकी पत्नी, बेटी और एक लड़के से इस बारे में पूछताछ की। सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को आशंका है कि घनी आबादी वाली इस बस्ती में लोगों का आना-जाना आसान है। इसलिए बड़ी संख्या में अजनबी इसके घर पर आते-जाते थे।

सलाउद्दीन घर में ही हथियार और कारतूस बनाकर राज्य के दूसरे हिस्सों में सप्लाई कर रहा था। मोहर्रम नजदीक है इसलिए पुलिस चौकन्नी हो गई है। सलाउद्दीन के घर से हथियारों के साथ प्रतिबंधित जानवरों के सिंह और खाल भी मिले हैं। पुलिस को वन्यजीव तस्करी से भी सलाउद्दीन का संबंध दिख रहा है।

आतंकी कनेक्शन की आशंका

पुलिस और एसटीएफ की प्रारंभिक जांच में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि सलाउद्दीन का अवैध हथियारों का कारोबार किसी बड़े नेटवर्क या आतंकी संगठन से जुड़ा हो सकता है छापेमारी के दौरान बरामद हथियारों की प्रकृति और उनकी भारी मात्रा ने जांच एजेंसियों को सतर्क कर दिया है पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार कहां सप्लाई किए जा रहे थे और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं

No comments: