नोबेल शांति पुरस्कार की भूख सत्ता रही डोनाल्ड ट्रंप को, और कुछ सिरफिरे भारत में विलाप करते हैं कि मोदी को नोबेल चाहिए

सुभाष चन्द्र

किसी व्यक्ति को निजी रूप से नोबेल शांति पुरस्कार के ऐसे तड़पते हुए नहीं देखा जैसे डोनाल्ड ट्रंप तड़प रहे है। ऐसा लग रहा है जैसे किसी भी हाल में नोबेल शांति पुरस्कार लेकर रहेंगे उनके लिए तो आतंकिस्तान के Failed Marshal असिम मुनीर ने भी सिफारिश कर दी कि ट्रंप को यह पुरुस्कार दिया जाना चाहि

ऐसे में सवाल यह भी होता है कि जिस पाकिस्तान की इस मांग को दुनिया में कौन सुनेगा? यह सबको मालूम है कि ट्रम्प ने पाकिस्तान के उस फील्ड मार्शल को उकसाया है जिसे नमक खिलाकर हलाल करने को ख़रीदा है। दूसरे, भारत द्वारा इतनी मार खाने के बाद फील्ड मार्शल बनना अपने आपमें एक बहुत मजाक है। पाकिस्तान को समर्थन देने के पीछे जो सियासत ट्रम्प ने खेली है वह है ईरान पर हमला करने के लिए हवाई अड्डों और एयर स्पेस का इस्तेमाल करना।    

लेखक 
चर्चित YouTuber 
ट्रंप ने फिर भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का राग अलापते हुए कहा कि मुझे यह युद्ध रोकने के भी नोबेल नहीं देंगे जबकि नरेंद्र मोदी ट्रंप को खरी खरी सुना चुके हैं कि आपकी वजह से युद्ध नहीं रोका गया लेकिन लगता है ग्रामोफ़ोन की सुई एक जगह अटकी हुई है वो युद्ध रोकने के लिए मुनीर की तारीफ में भी कसीदे पढ़ रहे थे जबकि मुनीर युद्ध समय में बंकर में छुपे बैठे थे और पाकिस्तान में मुनीर की थू थू हो रही है अमेरिका से हाथ मिलाने और ईरान से दूरी बनाने के लिए

ट्रंप के आगे कहा कि मुझे सर्बिया और कोसोवो के बीच युद्ध रोकने के लिए भी नोबेल नहीं दिया जाएगा; इथियोपिया और इजिप्ट के बीच शांति स्थापित करने के लिए भी मुझे नोबेल नहीं दिया जाएगा; मध्य एशिया में अब्राहम समझौता कराने के लिए भी नहीं देंगे मुझे किसी हाल में नोबेल नहीं देंगे चाहे मैंने कुछ भी किया हो रूस/यूक्रेन युद्ध में या ईरान/इज़रायल युद्ध में जिसके परिणाम कुछ भी रहे हों

ट्रंप ने कांगो और रवांडा के बीच शांति स्थापित करने का भी श्रेय लेते हुए कहा कि This is a great day for Africa and frankly speaking, a great day for the world but I won’t get nobel peace prize for this.

मतलब ट्रंप ने जो कुछ भी किया केवल नोबेल पुरस्कार पाने के लिए किया, समाज और विश्व कल्याण के लिए नहीं किया

इधर भारत में कुछ सिरफिरों ने कहना शुरू कर दिया कि मोदी को नोबेल चाहिए और जहां तक मेरा अनुमान है ये कांग्रेस का प्रोपेगेंडा रहा होगा जिसके झांसे में कुछ मोदी समर्थक भी आ गए जबकि मोदी ने कभी किसी नोबेल की इच्छा व्यक्त नहीं की उसे तो 23 देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान दे दिए जिनमें 8 तो इस्लामिक देश थे उनमें कई देश ऐसे थे जिनकी मोदी ने कोरोना काल में मदद की जो वासुदेव कुटुंबकम की भावना से किये लेकिन कभी नोबेल की मांग नहीं की जैसे ट्रंप कर रहे हैं

मोदी को फिर नोबेल की क्या जरूरत है?

मोदी ने तो खुद के लिए भारत रत्न भी नहीं लिया जो ले लेना चाहिए था जबकि नेहरू और इंदिरा गांधी ने स्वयं के लिए ले लिए थे कांग्रेस ने तो पटेल और अंबेडकर को भी उनके मरने के  40-40 साल के बाद भारत रत्न दिया मोदी के काम विश्व कल्याण के लिए थे जो ट्रंप के नहीं थे पूरे अमेरिका में जितनी मौतें कोरोना से हुई, उससे कहीं कम भारत में हुई लेकिन कभी मोदी ने अपने लिए नोबेल की कामना नहीं की

लगता है ट्रंप नोबेल देने वालों पर दबाव डालना चाहते हैं कि उन्हें नोबेल दिया जाए वो ईरान इज़रायल युद्ध में पीछे हट रहे हैं जिससे इज़रायल अकेला फंसा रहे जबकि इज़रायल ईरान से युद्ध अमेरिका की भी इच्छा पूरी करने के लिए कर रहा है कि ईरान परमाणु बम न बना सके कल को ऐसा न हो कि जब चीन ताइवान पर हमला करे तो ट्रंप ताईवान को भी अकेला छोड़ दे

No comments: