राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सालेह मोहम्मद राहुल गाँधी के साथ और पाकिस्तानी जासूस शकूर अहमद के फाइल फोटो (फोटो साभार- @amit malviya X/amarujala.com)
राहुल गाँधी हो या कोई कांग्रेस नेता या फिर विपक्ष इनकी बेचैनी आराम से समझी जा सकती है। दरअसल इन सबकी सियासत ही जासूसी पर आधारित और केन्द्रित है। इससे आगे इनकी सोंच ही नहीं। याद हो, प्रणव मुखर्जी की जासूसी करने मंत्रालय में उनके कमरे में कैमरे फिट किये गए थे और जब रहस्य खुला तो चॉकलेट बताकर मामला रफा-दफा कर दिया था। कांग्रेस गोदी मीडिया के जितने भी खोजी पत्रकार थे सभी सरकारी मालपुए खाने में लगे रहे। मतलब जो पार्टी अपने ही मंत्री की गुप्तचरी करती हो देश की करने पर हैरानी की बात नहीं।
हकीकत यह है कि सारे मुर्ख, पागल और अंधे बबूल के पेड़ पर आम खोज रहे हैं। इनको नहीं मालूम की 1555 में फ्रेंच ज्योतिष नॉस्त्रेदमस ने स्पष्ट कहा कि 2014 के बाद विपक्ष सरकार नहीं बना पाएगा। और dynasty family(नेहरू उर्फ़ गाँधी परिवार) से राजीव को आखिरी सत्ता प्रमुख बताया जा चुका है। लद वो दिन। विपक्ष को अपनी गरिमा बनाये रखने के संयम और देशहित में राजनीती करनी चाहिए सियासत करने के दिन गए।
दूसरे, जिस दिन राज्य और केंद्र सरकारों ने पत्थरबाजों और पेट्रोल बम फेंकने वालों पर ऐसी कार्यवाही शुरू कर देगी बहुत जासूस सामने आएंगे। ये जितने भी उपद्रव हो रहे हैं जासूसों द्वारा करवाए जा रहे हैं।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार शकूर खान से पूछताछ में लगातार एक ओर पुलिस को कई परेशानियाँ झेलनी पड़ रही हैं तो वहीं कई नई बातें भी सामने आ रही हैं। ताजा जानकारी ये है कि शकूर खान के पाकिस्तान जाने की बात हर बार राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद को रहती थी। साथ ही शकूर, सालेह के लिए पाकिस्तान से तोहफा भी लाया था।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोप में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक शकूर खान को पुलिस ने 28 मई 2025 को गिरफ्तार किया था। वह जैसलमेर के रोजगार कार्यालय में सरकारी कर्मचारी था। सालेह मोहम्मद राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शकूर खान पुलिस की पूछताछ में कई बार वह अपने ब्लड प्रेशर बढ़ने तो कभी किसी और बीमारी का बहाना बना देता है। या फिर कभी पूछताछ के बीच नींद आने की बात कहता है।
पुलिस की जाँच में ये बात भी सामने आई है कि शकूर खान के साथ जैसलमेर से कुछ और लोग भी पाकिस्तान गए थे। जाँच एजेंसियाँ उन लोगों के बारे में खोजबीन कर पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment