कल (23 जुलाई) लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को बहुत ही जबरदस्त भाषा में कहा कि सड़क छाप आचरण अच्छा नहीं। हकीकत यह है कि टीवी पर सुर्ख़ियों में रहने के लिए विपक्ष इतना हंगामा करता है। जिस दिन लाइव कवरेज और संसद के बाहर मवालियों की तरह चीखा-चिल्ली को बंद कर दिया जाएगा, विपक्ष का हंगामा भी कण्ट्रोल हो जायेगा। जनता समझती है कि हमारे सांसद हमारे हित में काम कर रहे हैं। हकीकत यह है कि भारत विरोधियों से मिले चन्दे को हलाल किया जा रहा है। कल (23 जुलाई) विपक्ष का नंगा नाच सामने आ गया। दिन में समाजवादी पार्टी मस्जिद में मीटिंग करती है तो शाम को जमीयत की मीटिंग में अधिकतर विपक्ष ने पहुँच साबित कर दिया कि विपक्ष खुलेआम मुस्लिम तुष्टिकरण कर कट्टरपंथियों के आगे नत-मस्तक होकर हंगामा कर करदाताओं के धन को बर्बाद कर रहे हैं फिर भी बेशर्मी से कहते है जनता के हित में काम करते/कर रहे हैं। राहुल गाँधी से LoP पद छीन लेना चाहिए। असली हंगामेबाज यही है।
संसद का मॉनसून सत्र के 3 दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा। सदन में हंगामे की वजह से कार्यवाही बार-बार बाधित हुई, नतीजतन लोकसभा की कार्यवाही को शुक्रवार (25 जुलाई 2025) तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दरअसल, बिहार में मतदाता सूची से 52 लाख से अधिक नामों को कथित तौर पर हटाए जाने पर तत्काल चर्चा की मांग का मुद्दा छाया हुआ है। लोकसभा को 24 जुलाई 2025 को लगातार चौथे दिन स्थगित करना पड़ा क्योंकि विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित अपने मुद्दों पर चर्चा की मांग की। विपक्षी सदस्यों ने बिहार में एसआईआर पर चर्चा की मांग की।
24 जुलाई 2025#MonsoonSession2025 #LokSabha adjourned till 11:00AM on 25.07.2025@ombirlakota @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker pic.twitter.com/LC3I54iKsw
— SansadTV (@sansad_tv) July 24, 2025
विवाद- लोकसभा में SIR और अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा
संसद का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई 2025 को शुरू हुआ। आज यानी गुरुवार 24 जुलाई को सत्र का चौथा दिन है। सत्र का पहला तीन दिन यूं ही बर्बाद हो चुका है। विपक्षी दलों की ओर से विभिन्न मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को यहां तक कहना पड़ गया किया गली छाप व्यवहार को संसद के अंदर तक लाया जा रहा है। बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी मतदाता सूची के विशेष संशोधन अभियान को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी और प्लेकार्ड लहराते हुए विपक्षी सांसद दोनों सदनों के वेल में पहुंचे, जिससे दोपहर बाद की कार्यवाही पूरी तरह ठप हो गई। लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, कुछ ही मिनटों में जनतादल (यूनाइटेड) के सांसद गिरीधारी यादव ने बिहार में रेल नेटवर्क के विकास पर सरकार को घेरने की कोशिश की। इस बीच, विपक्षी सदस्यों ने SIR के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे सदन को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। दोपहर 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, जहां बीजेपी सांसद संध्या राय ने संसदीय दस्तावेजों को सदन में पेश किया और दो विधेयकों को संसद में रखा गया, लेकिन विपक्ष का विरोध जारी रहा, जिससे कार्यवाही दोबारा दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। दोपहर बाद जब सदन फिर से बैठा, तो हंगामा थमने की बजाय और तेज हो गया। जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार (25 जुलाई 2025) तक के लिए स्थगित कर दी गई।
23 जुलाई 2025
विवाद- लगातार हंगामे के बीच लोकसभा स्थगित
संसद का मानसून सत्र चल रहा है। आज फिर संसद में पक्ष- विपक्ष में जमकर तकरार देखने को मिली। विपक्ष SIR के मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है। बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनरीक्षण, ऑपरेशन सिंदूर और ऐसे कई मुद्दों पर विपक्षी सांसदों का हंगामा दोपहर दो बजे के बाद भी जारी रहा। पीठासीन सभापति कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने सांसदों से शांति बनाए रखते हुए सदन में व्यवस्था बनाने और कार्यवाही चलाने में मदद करने की अपील की। उन्होंने हंगामा नहीं थमता देख महज 3-4 मिनट की कार्यवाही के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार, 24 जुलाई की सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।
#MonsoonSession2025 #LokSabha adjourned till 11:00AM on 24.07.2025@ombirlakota @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker pic.twitter.com/lAtdtNj3Uo
— SansadTV (@sansad_tv) July 23, 2025
22 जुलाई 2025
विवाद- उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर सियासी घमासान
संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया। हंगामे के कारण लोकसभा 23 जुलाई 2025 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले दिन की तरह आज भी सदन में हंगामा पसरा रहा। तो वहीं जगदीप धनखड़ ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया, जिसने सियासी हलचल पैदा कर दी है। लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि सरकार हर मसले पर चर्चा के लिए तैयार है। फिर भी आप हंगामा कर रहे हैं। आप सदन के भीतर प्लेकार्ड दिखा रहे हैं जो नियमों के खिलाफ है। हंगामा नहीं थमने पर लोकसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। काफी कोशिश के बाद भी सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी।
#MonsoonSession2025 #LokSabha adjourned till 11:00AM on 23.07.2025@ombirlakota @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker pic.twitter.com/Xf5uKijwJg
— SansadTV (@sansad_tv) July 22, 2025
21 जुलाई 2025
विवाद- सत्र शुरू होते ही विपक्ष का जोरदार हंगामा
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है और जैसा कि उम्मीद थी, सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। विपक्ष पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों, बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, मणिपुर, चीन जैसे विषयों पर नारेबाजी कर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 12 बजे जब कार्यवाही शुरू हुई तो लोकसभा में फिर विपक्ष ने हंगामा किया, जिसकी वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। फिर कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष की नारेबाजी थमी नहीं। इसके बाद पीठासीन, संध्या राय ने कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। चार बजे जैसी ही कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने एक बार फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पीठासीन ने सदन की कार्यवाही को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
#MonsoonSession2025 #LokSabha adjourned till 11:00AM on 22.07.2025@ombirlakota @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker pic.twitter.com/WYk7WCLcRg
— SansadTV (@sansad_tv) July 21, 2025
No comments:
Post a Comment