आखिर इतना पीटने पर पाकिस्तान और भारत विरोधी क्यों आंखे दिखाते हैं, इस मुहर्रम ने साफ कर दिया कि भारत में आतंकियों के sleeper cell की कोई कमी नहीं। आतंकियों और जेहादियों को बेगुनाह बताने वाले बताएं कि अब किस मस्जिद के आगे DJ बजा, किसने जयश्री राम के नारे लगाए और किसने नमाज के दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए। पता नहीं जेहादियों और आतंकियों को बचाने victim card खेलने वाले किस कब्र में छुप गए हैं? केन्द्र और राज्य सरकारों को इन दंगाई पर रासुका लगाने के साथ-साथ ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए साथ में इस कार्यवाही का विरोध करने वालों का चाहे वह मानवाधिकार ही क्यों न हो? जब तक इस तरह की सख्ती नहीं होगी ये जेहादी और इनके आका भारत में शांति भंग करते रहेंगे। इस अति गंभीर मुद्दे पर निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट और इनकी पैरवी करने वकीलों के विरुद्ध बार कौंसिल को सख्ती से पेश आना होगा।
बिहार के मोतिहारी में मुहर्रम जुलूस में विवाद के बाद हिंदू युवक की हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय अजय यादव के रूप में हुई है। इस्लामी कट्टरपंथियों ने अजय यादव पर तलवार से सिर पर वार किया। घटना में दो अन्य हिंदू युवक घायल हुए हैं। जबकि अजय की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना मोतिहारी जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के कनकट्टी बाजार की है। पुरानी रंजिश को लेकर इस्लामी कट्टरपंथियों ने मुहर्रम जुलूस की आड़ में अजय यादव की हत्या की साजिश रची। रविवार (06 जुलाई 2025) शाम 7 बजे क्षेत्र में मुहर्रम के ताजिया का जुलूस निकाला जा रहा था।
जुलूस में शिया मुस्लिम की भीड़ लाठी-डंडे, तलवार और बरछी लेकर करतब दिखा रहे थे। वही देखने अमवा निवासी अजय यादव, भाई धनंजय यादव और चचेरे भाई नवल किशोर यादव पहुँचे थे। तभी जुलूस में शामिल करतब दिखाने वाले लोगों से अजय यादव की कहासुनी हो गई। तभी तलवार भांज रहे एक मुस्लिम ने अजय के गले पर तलवार से वार किया। अजय के साथियों से भी मारपीट की।
घटना में अजय यादव बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसे और बाकी दोनों घायलों को मेहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर हरेंद्र कुमार रवि ने अजय यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अजय के चचेरे भाई नवल किशोर को मुजफ्फरपुर SKMCH में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
वहीं, अजय के भाई धनंजय यादव ने घटना की पूरी जानकारी दी। धनंजय यादव ने कहा, “भैया पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। तलवार से सिर पर पीछे से मार दिया। गाँव का ही निजामुल आया और उन्हें गोद में उठा लिया। जब मना किया तो मुझे भी मारा।”
पुरानी रंजिश को लेकर मुहर्रम जुलूस की आड़ में रची हत्या की साजिश
घटना के बाद क्षेत्र में भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया है। मोतिहारी SP स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मेहसी थाना क्षेत्र में घटना मोहर्रम जुलूस में हुई, लेकिन मोहर्रम से जुड़ी नहीं है। पुरानी रंजिश को दोनों पक्षों की आपस में मारपीट हो गई। 15 दिन पहले भी आपसी विवाद हुआ था। उस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
वहीं, मृतक अजय यादव के भाई धनंजय यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव में चचेरे भाई राजेश यादव प्रत्याशी थे। चुनाव के दौरान उनका निजामुद्दीन से विवाद हुआ था। तभी से मनमुटाव चल रहा है। अब निजामुद्दीन ने साजिश रचकर मुहर्रम जुलूस की आड़ में भाई अजय यादव की हत्या कर दी।
बता दें कि पुलिस ने मामले में शामिल 12 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही इलाके में शांति का माहौल बनाए रखने की अपील की है।
BJP ने तेजस्वी यादव की चुप्पी पर किया सवाल
तेजस्वी यादव ने हाल ही में मंच से “शाहबुद्दीन ज़िंदाबाद” के नारे लगवाए और उसके तुरंत बाद ही बिहार में अराजक तत्वों ने मुहर्रम के जुलूस की आड़ में हिंदू समाज पर हमले शुरू कर दिए।
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 7, 2025
मोतिहारी में ऐसी ही एक घटना में अजय यादव की नृशंस हत्या कर दी गई। तेजस्वी यादव, जो स्वयं यादव समाज से… pic.twitter.com/LEnODkUrxw
No comments:
Post a Comment