दिल्ली में यश नाम के युवक की हत्या (इनसेट में, फोटो साभार: ऑपइंडिया)
‘खुद के लिए जीना एक आम कहानी है, दूसरों के लिए जीना इसी का नाम जिंदगानी है।'
यह लाइन दिल्ली के गीता कॉलोनी के उस स्वागत द्वार पर लिखी हुई हैं यहाँ 27 जून 2025 की रात करीब 8 बजे 20 वर्षीय यश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि स्कूटी टकराने के कारण हुए विवाद के बाद युवक की हत्या हुई है। लेकिन परिजन बताते हैं कि यश एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था, जिसकी सजा उसे अपनी जान देकर भुगतनी पड़ी। इस पूरे मामले की पड़ताल के लिए ऑपइंडिया की टीम गीता कॉलोनी पहुँची।
28 जून 2025 की दोपहर, जब हम दिल्ली के गीता कॉलोनी पहुँचे, तो वहाँ भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवान नजर आए। आरएएफ के जवानों की तैनाती बता रही थी कि यहाँ माहौल तनाव भरा है। गली के बाहर लाइन से ऑटो खड़े हैं, प्रवेश करते ही बाएँ तरफ एक बड़ी मस्जिद है तो दाएँ ओर एक छोटा सा पार्क है, जो गंदगी से बदहाल है।
गली में करीब 150 मीटर अँदर जाने के बाद एक और गली में करीब 20 मीटर अंदर यश का छोटा सा मकान है। करीब 4 फीट चौड़ाई वाली अंधेरी गली में 40-50 की संख्या में महिलाएँ दोनों ओर चबूतरे पर बैठी हैं। जमीन पर तीन-चार चटाई बिछी हुई हैं, जिस पर थोड़ी देर पहले ही यश का शव रखा था।
कुछ एक महिलाएँ विलाप कर रहीं थी, तो शेष महिलाओं के चेहरे पर यश की हत्या के आरोपितों के खिलाफ गुस्सा दिख रहा था। इस बीच एक छोटा सा बच्चा(करीब 4 साल) हमसे स्वयँ बात करते हुए कहता है “मैं यश का भाई हूँ। यश को राजघाट ले गए हैं। उसको किसी ने चाकू मार दिया, वो अब इस दुनिया में नहीं है, उसे जलाने ले गए हैं। वो मेरे ऊपर वाली छत पर ही रहते थे, वो मुझे गेम खिलाते थे और मजाक करते थे।”
मोहल्ले की मुस्लिम लड़की से प्यार करता था यश
यश की माँ ने ऑपइंडिया से बातचीत में बताया कि मेरा लड़का अपने भाई को लेने के लिए गया था, इस बीच रास्ते में उसकी स्कूटी टकराने के कारण चार लड़के उसे मारने लगे। पहले बँदूक से धमकी दी, फिर उनमें से एक लड़के ने चाकू मार दिया। मेरा लड़का गुल्लो (मुस्लिम लड़की) से प्यार करता था। पास में बैठी एक महिला ने कहा, “यश ने ईद वाले दिन मुस्लिम लड़की को किसी और लड़के के साथ आपत्तिजनक अवस्था में बाथरूम में देख लिया था।”
Brutal murder in Geeta Colony, Shahdara (Delhi)
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 28, 2025
A Hindu boy, Yash, was stabbed to death by Rehan and his gang after he fell in love with a Muslim girl.
While some media outlets claim it was a road rage incident, the family says otherwise.
Shocking revelations from Yash’s… pic.twitter.com/2BdMx1oCJs
आगे माँ कहती है कि लड़की मेरे बेटे से पैसे ऐंठती थी। उसने बेटे को बुलाकर दो हजार रुपए लिए और फिर बेटे को ही मरवाने की धमकी भी दी। माँ का दावा है कि आरोपित लड़की की बहन मुन्नी शाम को ही घर पर धमकी देकर गई थी कि आज तुम्हारा बेटा मर जाएगा। अब हमें इंसाफ चाहिए मेरे बेटे को मारने वाले लड़कों और मरवाने वाली (लड़की) सबको फाँसी होनी चाहिए।
पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बाद से हमारे यहाँ पुलिस तक नहीं आई और आरोपितों के घरों पर पुलिस पहरा दे रही है। पास में बैठी पड़ोस की महिला ने कहा, “हिंदू-मुसलमान घटना के कारण पुलिस नहीं आई और यहाँ फोर्स भेज दी है।”
यश हत्याकांड से इलाके में पसरा सन्नाटा
गीता कॉलोनी मिश्रित आबादी है। यश की हत्या के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। यश के घर के बाहर सांत्वना देने वालों का तांता लगा है, तो वहीं यश के घर से करीब 50 मीटर दूर आरोपित रेहान के घर और उसके आस-पास के 6-7 मुस्लिम घरों पर ताला लगा हुआ है। दरवाजे के बाहर कुछ ईंट-पत्थर भी पड़े हैं। जानकारी लेने के बाद पता चला कि यश की हत्या से गुस्साए परिवार के सदस्यों ने आरोपित के घर पर हमला बोला था, लेकिन इससे पहले ही आरोपित का परिवार घर छोड़कर फरार हो गया।
यश के पड़ोस में रहने वाली महिला डरते हुए कहती है कि अब इतना डर लगने लगा है कि पता नहीं कब क्या हो जाए। ऐसा मन होता है कि यहाँ से सबकुछ छोड़कर चले जाएँ। हर महीने इस तरह की घटनाएँ हो रही हैं। आरोपित रेहान के घर के बाहर खड़ी एक अधेड़ उम्र की महिला कहती है कि पाँच महीने पहले मेरे दो बेटों को मार दिया था। आज तक कुछ नहीं हुआ।
पाँच बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है रेहान
इस बीच हमने आरोपित रेहान के आस-पास रहने वाले लोगों से बात की। पड़ोसियों की मानें तो रेहान और उसके साथी दिन में गोलगप्पे बेचने का काम और रात में अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। मुस्लिम पड़ोसी के मुताबिक मुख्य आरोपित ने पिछले कुछ महीनों में पाँच बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है और बेखौफ बाहर घूमता है। वजह पूछने पर बताते हैं कि इनको कोई कठोर सजा नहीं मिलती और न ही पुलिस का कोई डर रहता है।
दूसरे मुस्लिम पड़ोसी ने बताया कि जब से नए लड़के नशा करने लगे हैं, तब से कॉलोनी में इस तरह की वारदातें बढ़ चुकी हैं। एक तीसरे मुस्लिम पड़ोसी ने बताया कि ये लड़के पहले तो नशे का काम करते हैं और फिर अपराध करते हैं। कॉलोनी में रहने वाले मो. कासिम बताते हैं कि पुलिस वालों की कमी से ये सब हो रहा है। बच्चे नशे का कारोबार कर रहे हैं। इलाके में खतरा इतना है कि पेशाब करने से पहले भी चारों ओर देखना पड़ता है कि कोई चाकू मारकर न भाग जाए।

No comments:
Post a Comment