हार नंबर 95: अब Vice President Election में भी मिली करारी हार, राहुल गांधी के इंडी गठबंधन को जिताने के दावे फुस्स

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के भारी अंतर से हराया। मंगलवार (09 सितंबर) को हुए मतदान में कुल 788 में से 767 सांसदों ने वोट डाला। एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन को उम्मीद से कहीं ज्यादा 452 वोट मिले। रेड्डी को मात्र 300 वोट मिले और 15 वोट अमान्य करार दिए गए। इतना ही नहीं कम से कम 14 विपक्षी सांसदों के क्रॉस वोटिंग कर एनडीए उम्मीदवार को वोट देने की बात भी सामने आ रही है। दरअसल, एनडीए के पास 427 सांसद हैं। वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों ने राधाकृष्णन को समर्थन दिया था, लेकिन राधाकृष्णन को इससे कहीं ज्यादा वोट मिले हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मई 2004 में अमेठी से पहला लोकसभा चुनाव लड़ा और 2024 तक पांच लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इन दो दशक के दौरान कांग्रेस पार्टी का लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन लगातार बहुत खराब रहा है। अब कांग्रेस और राहुल गांधी को उपराष्ट्रपति चुनाव में 95वीं पराजय मिली है। इससे आने वाले समय में राहुल की राजनीति की डगर और मुश्किलों भरी हो सकती है। इस हार से इंडी गठबंधन के साथी राहुल गांधी पर और हमलावर हो सकते हैं। 

राहुल गांधी के एकजुटता के दावों की क्रॉस वोटिंग ने खोली पोल
उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे साफ संकेत दे रहे हैं कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जिस इंडी गठबंधन की जीत के बढ़-चढ़कर दावे कर रहे थे, उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। एक महत्वपूर्ण और अपरिहार्य प्रश्न यह भी है कि जिन 14 विपक्षी सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस-वोटिंग की है, क्या वह कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं? क्योंकि यह केवल मतदान की कवायद नहीं थी – यह एकता का एक मौन उल्लंघन था, जो इंडिया ब्लॉक के भीतर आंतरिक दरारों का संकेत देता है। जबकि राहुल गांधी समेत इसके कई नेता सार्वजनिक रूप से एकजुटता के दावे करते रहे हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को मिली करारी हार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जिस इंडी गठबंधन की जीत के बढ़-चढ़कर दावे कर रहे थे, उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के भारी अंतर से हराया। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में कुल 788 में से 767 सांसदों ने वोट डाला। एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन को उम्मीद से कहीं ज्यादा 452 वोट मिले, जबकि रेड्डी को मात्र 300 वोट ही मिले।

No comments: