स्वतंत्रता के बाद भारतवर्ष को ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिसे हटाने के लिए समूचा विपक्ष लामबंद हो गया और कुछ विपक्षी नेता तो विदेशी शक्तियों के मिलकर मोदी को हटाने के लिए षड़यंत्र कर रहे हैं मगर सफल नहीं हो रहे। उन्हें शायद इसका कारण नहीं पता और वह कारण है कि मोदी सिर पर महादेव और माँ जगदम्बा के आशीर्वाद का हाथ है।
पिछले 11 वर्ष में नरेंद्र मोदी ने देश को कहां से कहां पहुंचा दिया। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जिसमें सफलता न मिली हो लेकिन विपक्ष केवल मोदी को गाली देता रहा है। किसी विदेशी ने देश के खिलाफ कुछ बोल दिया तो बस विपक्ष के लिए वह ब्रह्मवाक्य हो गया। ट्रम्प ने Dead Economy कह दिया तो राहुल गांधी की बांछे खिल गई और सीधा जोड़ दिया अंबानी अडानी से कि देश की इकोनॉमी वो चला रहे हैं। पाकिस्तान की “ऑपेरशन सिंदूर” में धज्जियां उड़ा दी तब भी कांग्रेस और विपक्ष पाकिस्तान के साथ खड़ा हो गया। हमारी सेना पर कोई भरोसा नहीं किया और फिर कहते हैं कि हमारे लिए देश पहले है जबकि सच यह यह है कि विपक्ष खासकर कांग्रेस के लिए देश कुछ है ही नहीं।
ट्रंप ने टैरिफ लगा दिया तो मोदी को जिम्मेदार कहता है विपक्ष। मोदी ने ट्रंप का फ़ोन नहीं लिया तो उसमे भी मोदी का दोष। लेकिन अब ट्रंप ने सोचा जन्मदिन का मौका है, अब तो बात कर ही लेंगे “पापा जी” और बात हो गई। विपक्ष का ढर्रा देखिए, पहले कहते रहे मणिपुर जाओ लेकिन अब गए तो कह रहे हैं इतनी देर से क्यों गए? यानी विपक्ष ने ठान लिया है कि मोदी की हर बात में नुक्ताचीनी करेंगे। सच यह है कि मोदी को मणिपुर में ख़त्म करने की साजिश थी लेकिन मोदी गए और जाने का समय खुद तय किया।लेखक
चर्चित YouTuber
डेड आर्थिक हालत में जीडीपी प्रथम तिमाही में 7.8% बढ़ गई, GST का रिकॉर्ड कलेक्शन हो रहा है लेकिन खड़गे कहता है मोदी से देश नहीं चल रहा तो सत्ता छोड़ दें। सत्ता छोड़ दें जिससे जनता तुम्हे सत्ता दे कर देश की अर्थव्यवस्था को 15 नंबर पर ले जाओ जो आज मोदी 11 से 4 नंबर पर ले आया है और तुम्हे देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की छूट मिल सके। 2010 में Inflation 12% था जो आज 4% के भी नीचे है लेकिन विपक्ष बस महंगाई का रोना रोता फिरता है। भारत के रक्षा उत्पाद समेत सभी उत्पाद विश्व में अपना बाजार बना रहे हैं लेकिन राहुल गांधी को Make in India से नफरत है। देश की सेना को गाली देने के लिए राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट से फटकार खाता है लेकिन बकवास बंद नहीं करता।
विपक्ष की समस्या यह है कि मोदी आज विश्व में देश का “ब्रांड” बन चुका है जिसे 27 देश अपना अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान दे चुके है और अब वो सही मायने में “ग्लोबल लीडर” बन चुका है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मोदी जी स्वस्थ रहे और शतायु होने तक देश की बागडोर अपने हाथ में रखें। 2047 तक पूर्ण विकसित देश बना कर ही संन्यास की सोचें।
No comments:
Post a Comment