क्या ट्रम्प की आड़ में अमेरिका आस्तीन का सांप है? ट्रंप की धमकी मोदी की हत्या की धमकी है; ये नया अमेरिका नहीं है बल्कि ये ट्रंप का नया Deep State है; SCO में कोशिश की गई थी; राहुल गैंग तो साथ देगा ही

सुभाष चन्द्र

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जिस तरह की बयानबाज़ी कर रहे हैं वह अमेरिका के लिए उतनी ही नुकसानदेह होने जा रही है। वह दिन दूर नहीं जब दुनियां से अमेरिका का दबदबा ही शून्य हो सकता है। दूसरे, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोस्त बताने के बावजूद मोदी के खिलाफ बोलना क्या उन्हें आस्तीन का सांप नहीं साबित करता?  

डोनाल्ड ट्रंप दोगली बातें करते है। एक तरफ मोदी को अपना मित्र कहते हैं और उसे महान बताते है और दूसरी तरफ ट्रंप ने धमकी दी है कि “वो मोदी का राजनीतिक करियर ख़तम नहीं करना चाहते” यह खुली धमकी मोदी की हत्या की धमकी मानी जा सकती है क्योंकि ट्रंप को पता है राहुल गांधी और भारत का पूरा विपक्ष येन केन प्रकारेण मोदी को हटाना चाहता है। ट्रम्प को मालूम होना चाहिए कि ट्रम्प तो क्या अमेरिका के जीवनकाल में भी ये सपना पूरा नहीं होने वाला। 

लेखक 
चर्चित YouTuber 
मोदी किसी के रहमो करम से 11 साल से प्रधानमंत्री नहीं है और उसका Approval Rating लगातार कई वर्षों से 75-78% चल रहा है वो 24 साल से सत्ता में है और कांग्रेस और उसका “फर्जी गांधी परिवार” मोदी को फ़साने और हटाने के सभी हथकंडे अपना चुका है जॉर्ज सोरोस जी जान से लगा हुआ है और अब लगता है ट्रंप को यह आभास हो चुका है कि मोदी की हत्या के बिना उसे हटाना संभव नहीं है कोई बड़ी बात नहीं है कि राहुल गांधी के साथ ट्रंप की गुप्त सांठगांठ चल रही हो लेकिन ट्रंप को याद रखना चाहिए कि “जाको राखे साइयाँ मार सके न कोय” ऐसी भी तमन्ना है तो वह भी पूरी करके देख लो। लेकिन ट्रम्प और भारतीय विपक्ष अच्छी समझ ले कि मोदी की हत्या में कामयाब हो गए तो भारतीय विपक्ष के साथ-साथ अमेरिका भी मृत्यु शैया पर आ जाएंगे।   

ट्रम्प के इस रवैये को देख भारतीय जनमानस में अमेरिका उत्पात जैसे कोका कोला, पैप्सी, मैक्डोनाल्ड और KFC आदि का बहिष्कार करने का मन बना रहा है।    

अमेरिका की SCO में मोदी की हत्या की कोशिश का राज तो उजागर हो गया जिसे विफल कर दिया भारत, रूस और चीन ने मिल कर यह कोशिश बिना ट्रंप की अनुमति के नहीं की गई होगी और रूस से तेल खरीदने के लिए आप भारत जैसे मित्र देश के मित्र प्रधानमंत्री की हत्या भी करा सकते हो, तो याद रखिए ऐसे दाव कभी कभी उलटे भी पड़ जाते हैं मूर्ख मित्रो को छोड़ कर समझदार शत्रु को साथ रखना बेहतर होता है लेकिन करेला और वह भी नीम चढ़ा, तुम राहुल को गोद ले लिए हो राजनीति में कुछ भी हो सकता है ट्रंप और राहुल की सांठगांठ की बात भले ही मजाक लगे लेकिन ऐसा संभव हो भी सकता है

यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर अजीब सनक सवार है ट्रंप, नाटो और EU के दिमाग में कि भारत के रूस से तेल खरीदने से ही युद्ध चल रहा है भारत का तेल खरीदना रोकने से बेहतर है NATO, EU और अमेरिका यूक्रेन को हथियार देना बंद करें और अगर ऐसा करते हैं तो युद्ध एक दिन में बंद हो जाएगा जैसे आप भारत के तेल खरीदने को मुद्दा बना रहे हो वैसा मुद्दा भारत ने तो नहीं बनाया कि आप लोग यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति बंद करो लेकिन आप यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बंद नहीं कर सकते क्योंकि उससे आपकी कमाई बंद होती है

अगर भारत के रूस से तेल खरीदने पर बैन लगाना चाहते हो तो फिर भारत के साथ FTA का क्या मतलब है

ट्रंप रोज ऐसे बयान दे रहे हैं जो राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं के लिए हथियार का काम करते हैं मोदी पर हमला करने के लिए राहुल गांधी इतनी तक बकवास कर गया कि मोदी ट्रंप से डरते हैं जबकि सच्चाई यह है ट्रंप मोदी को धमकी देकर बता रहे हैं कि वो खुद मोदी से डरे हुए हैं क्योंकि मोदी की वजह से अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ विद्रोह तक हो सकता है

वीसा पर पाबंदी लगा लो या किसी चीज़ पर टेर्रिफ बढ़ा दो, नुकसान अमेरिका का ही होना है अभी दवाओं पर टेर्रिफ बढ़ाने की खबर थी अमेरिका अपनी हालत तो देखे जहां डॉक्टर तक तो लोगों को मिलते नहीं और अगर दवाईयां भी भारत ने भेजनी बंद कर दी तो आधा अमेरिका तो मर ही लेगा केवल हथियार बनाकर बेचने से देश नहीं चलता 

मोदी के चलते भारत दुनिया की तीसरी सबसे शक्तिशाली वायुसेना गई है और हर क्षेत्र में आगे चल रहा है IMF और अन्य एजेंसियां भारत को बढ़ती आर्थिक शक्ति बता रहे हैं भारत की GDP 7% चल रही है और अमेरिका 2% भी छूने को तरस रहा है लेकिन मोदी का Political Career बर्बाद करने के सपने देख रहा है ट्रंप कितनी घटिया सोच के साथ और कितना गिरोगे ट्रंप चचा?  

No comments: