एक वीडियो वायरल है जिसमें नए पोप को इस्लामोफोबिया से ग्रस्त कहा जा सकता है। पोप ने पूरे यूरोप पर इस्लाम के मंडराते खतरे से सावधान किया है। जो वीडियो में कहा पोप ने, उसे मैंने शब्दों में पिरोया है, पहले उसे पढ़िए। उन्होंने कहा -
“Yes, This is very serious,
Now we are witnessing invasion,
There are no refugees,
No, this is invasion of
mass Islamization of Europe
which already went on for at
least 50-60 years,
![]() |
| लेखक चर्चित YouTuber |
But now it is in mass,
It is very evident,
And so this a global
political agenda,
by the powerful of the world
to destroy Europe culturally
and religiously, I mean to
destroy Christianity in ultimately
in Europe with the help of the
Islamic, massive Islamic population
and I was reading recently an
article of a sociologist who made
calculation that may be in 30-40
years, when it is going on, so the
majority of the population of Europe
will be Islamic, Europe will be
Islamic when this will go on because
the European people have almost
no children, one or two, the Muslims
have 5-6 and even 10 children and
so it is you can only make
mathematics and then you can see
that they will be in the majority”
पोप को यूरोप और ईसाइयत पर इस्लाम का आक्रमण दिखाई दे रहा है जो हो भी रहा है लेकिन वो भूल रहे हैं कि ईसाइयत ने हिंदू धर्म को मिटाने के लिए क्या क्या नहीं किया और आज भी क्या नहीं कर रहे। एशिया का सबसे बड़ा चर्च जालंधर में बना कर आप क्या कर रहे हैं? मदर टेरेसा का मिशन क्या था। आज अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance भी चाहते है कि उनकी पत्नी हिंदू धर्म छोड़ कर ईसाई हो जाए।
इस्लाम और ईसाइयत ताकतों का एक ही उद्देश्य है हिंदुओं को ख़त्म करना और इसलिए ईसाई मुस्लिमों को ईसाई नहीं बनाते और मुस्लिम ईसाईयों को मुस्लिम नहीं बनाते लेकिन दोनों हिंदुओं को ईसाई और मुस्लिम बना रहे हैं।
पोप को याद होगा मैकाले हिंदू धर्म और हिंदू संस्कृति को ही समाप्त करना चाहता था लेकिन आज अपने ऊपर खतरा दिखाई दे रहा है तो चिंता हो रही है -Thomas Babington Macaulay was notoriously dismissive, hostile, and contemptuous of native Indian, and particularly Hindu, customs, religious practices, and literature, considering them vastly inferior to Western culture. His goal was not necessarily the destruction of Hindu culture in the sense of a physical eradication, but rather its replacement with a Westernized, English-based system that he believed was superior and would "civilize" India -
अपना घर को बचाना है तो पहले हिंदू धर्म से अपने को दूर करो, विश्व का कल्याण हो जाएगा।

No comments:
Post a Comment