दिल्ली के लाल किला के पास हुए भीषण धमाके की जाँच में अब नया CCTV फुटेज सामने आया है। इन फुटेज से पता चला है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि जमीन करीब 40 फीट नीचे तक कांप गई। धमाके का सीधा असर लाल किला मेट्रो स्टेशन तक पहुँचा, जो पूरी तरह भूमिगत (अंडरग्राउंड) है।
जानकारी के अनुसार, स्टेशन के अंदर लगे कैमरों में रिकॉर्ड हुआ है कि अचानक आए तेज कंपन से दीवारों, खंभों और यहाँ तक कि दुकानों के शटर तक हिल गए। फूड शॉप्स में रखी बोतलें और सामान काउंटर पर काँपने लगे। फुटेज में साफ दिखता है कि लोग कंपन से डरकर पहले सहमे और फिर भागने लगे। स्टाफ भी घबराकर सुरक्षित जगह की ओर दौड़ता दिखाई दिया।
#Delhi blast | CCTV footage captures exact moment of commuters at Lal Quila Metro Station during the car blast near Red Fort pic.twitter.com/ODrtDTYgLi
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) November 15, 2025
यह गहरी कंपन दिखाती है कि धमाके की तीव्रता बहुत अधिक थी और यह ठीक मेट्रो स्टेशन के ऊपर हुआ था। फिलहाल, दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीमें धमाके की प्रकृति और इसमें इस्तेमाल विस्फोटक की गहन जाँच कर रही हैं। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जमीन के अंदर दहल गया स्टेशन
वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के दौरान जमीन के अंदर भी पूरा स्टेशन हिल गया था। अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में भी इस धमाके की आवाजा सुनाई दी, जिससे लोग डर गए। जमीन के 40 फीट नीचे तक धमाके का असर देखने को मिला था। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से जमीन के 40 फीट अंदर भी धमाके का असर हुआ। सीसीटीवी फुटेज को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धमाके के बाद का कम्पन कितना ज्यादा था। धमाका होते ही पूरा लाला किला मेट्रो स्टेशन कांप गया।
No comments:
Post a Comment