बिहार में मिली हार ने कांग्रेस के अंदरूनी संकट को किया बेनकाब (साभार: इंडिया टूडे, एबीपी न्यूज, न्यूज 18, टाइम्स ऑफ इंडिया)
देर आए दुरुस्त आए यानि जो काम कांग्रेस को बहुत पहले करना था बिहार में अच्छी धुलाई होने के बाद कमियों को तलाशने पर आवाज़ उठी है। जिस तरह से आवाज़ उठी है उम्मीद की जा रही है कि चुनाव प्रचार में परिवार को दूर रखने के साथ-साथ संसद में बेफिजूल में हंगामा कर या करवाकर संसद को बाधित नहीं करने पर भी चर्चा हो सकती है। क्योकि संसद बाधित होने का भी जनता में कोई अच्छा सन्देश पार्टी नहीं दे रही, बल्कि नकारात्मक छवि उभर कर आयी है।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को अस्वीकार करने से हिन्दुओं में तो खिलाफ की आवाज़ उठी ही, जिन मुसलमानों की वोटों के लिए हिन्दुओं को नाराज करने का मुसलमानों में भी उल्टा ही सन्देश गया कि जो हिन्दू अपने धर्म का नहीं हुआ इस्लाम का क्या होगा? गोधरा दंगे की सच्चाई छुपाकर नरेंद्र मोदी को दोषी बताकर "मौत का सौदागर" से लेकर "वोट चोर" आदि जितनी भी गालियां दी गयीं पब्लिक में गलत ही सन्देश गया। राहुल द्वारा चिंगारी छोड़कर विदेश भाग जाना भी पार्टी के लिए नुकसानदेह हो रहा है। विदेशों में ऐसे घूम रहे हैं जैसे विदेश मंत्री हो। इतना ही नहीं भारत विरोधियों के इशारे पर पाकिस्तान की बोली बोल वहां की मीडिया में छाना भी पार्टी को गर्त में पहुंचा रहा है। कांग्रेस को अपनी खोई जमीन हासिल करने के लिए संकट के समय देश के साथ खड़े होने की जरुरत है ना कि पाकिस्तान पर होने वाली कार्यवाही का सबूत मांगना।
बिहार में अपनी खोई सियासी जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस को इस बार के विधानसभा चुनाव में और भी बड़ा झटका लगा है। बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन नतीजों ने बता दिया कि बिहार में कांग्रेस कितने पानी में है। पार्टी दहाई का आँकड़ा भी नहीं छू पाई और 6 सीटों पर ही सिमट गई।
इस नतीजे के बाद जहाँ एक ओर कांग्रेस पार्टी के कई नेता चुनाव आयोग पर दोष मढ़ने पर तुले हैं तो वहीं कई नेताओं ने पार्टी के को लेकर रणनीतिक चूकों की ओर इशारा किया है। नेताओं ने संगठन की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़े किए हैं।
चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने कहा कि स्थिति बेहद गंभीर है और पार्टी को कथित आत्मनिरीक्षण से आगे बढ़कर कुछ कड़े कदम उठाने होंगे। कुछ नेताओं ने यह भी कहा कि सिर्फ आत्मनिरीक्षण नहीं, अब सच स्वीकार करने और वास्तविकता का सामना करने का समय आ गया है।
वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने तो स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी ने उन्हें लंबे समय से दरकिनार कर दिया है। दूसरी ओर, कई पूर्व नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी संगठन की कमजोरियों को उजागर किया है। उनका कहना है कि पार्टी की हार के पीछे बूथ-स्तर पर पार्टी की ढीली पकड़, गलत टिकट वितरण, स्थानीय नेतृत्व की कमी और शीर्ष नेतृत्व से दूरी जैसे गंभीर कारण जिम्मेदार हैं।
कांग्रेस के बड़े नेताओं जैसे शशि थरूर, मणिशंकर अय्यर, कृपानाथ पाठक, मुमताज पटेल और कई नेताओं के हालिया बयानों से साफ समझा जा सकता है कि वे अपनी ही पार्टी की नीतियों से खुद खुश नहीं है।
बिहार के जिम्मेदार लोगों ने सही जानकारी नहीं दी: कांग्रेस नेता कृपानाथ पाठक
कांग्रेस नेता कृपानाथ पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारा मानना है कि राज्य में जिम्मेदार लोगों ने सही जानकारी नहीं दी। उन्होंने सही लोगों के बारे में सही जानकारी नहीं जुटाई। चाहे यह गलती से हुआ हो या चूक से, इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई? लोग हमसे लगातार शिकायत कर रहे हैं लेकिन हमें लगता है कि जो बातें उच्च अधिकारियों तक पहुँचनी चाहिए थीं, वे ठीक से नहीं पहुँचीं। अब उन्हें इस पर ध्यान देना होगा, वरना यह एक गंभीर संकट का कारण बन सकता है।”
Patna, Bihar: On the #BiharAssemblyElections, Congress leader Kripananth Pathak says, "We believe that those in the state who were responsible did not convey the correct information. They did not gather accurate details about the right people. Whether it was by mistake or… pic.twitter.com/iGCtAdAiFy
— IANS (@ians_india) November 14, 2025
विश्लेषण करना चाहिए कि कहाँ गलतियाँ हुईं: कांग्रेस सांसद शशि थरूर
वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बिहार चुनाव के परिणाम जानने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह बिल्कुल साफ है कि एनडीए की बढ़त जबरदस्त है। यह स्पष्ट रूप से बेहद निराशाजनक है और अगर यही अंतिम परिणाम निकलता है, तो मुझे लगता है कि बहुत गंभीर आत्मनिरीक्षण की जरूरत होगी और मेरा मतलब सिर्फ आत्मनिरीक्षण, बैठकर सोचना नहीं है बल्कि यह भी अध्ययन करना है कि क्या गलतियाँ हुईं, क्या रणनीतिक, संदेशात्मक या संगठनात्मक गलतियाँ रहीं।”
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: On #BiharElections, Congress MP Shashi Tharoor says, "... it's very clear that the lead is overwhelmingly with the NDA. It's obviously seriously disappointing, and if that turns out to be the final result, then I think there will have to be… pic.twitter.com/10rnFhMEs1
— ANI (@ANI) November 14, 2025
थरूर ने आगे कहा, “मैं बिहार में प्रचार करने वाला व्यक्ति नहीं हूँ। मुझे बिहार में प्रचार के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था, इसलिए मैं आपको कोई प्रत्यक्ष जानकारी नहीं दे सकता। लेकिन मैं लोगों से बात कर रहा हूँ…हमारी पार्टी के नेताओं को इस बात का गंभीर विश्लेषण करना चाहिए कि कहाँ गलतियाँ हुईं।”
मणिशंकर अय्यर: मेरी ही पार्टी ने मुझको निकाल दिया है
कांग्रेस ने मुझे उस लायक नहीं समझा -मणिशंकर अय्यर #BiharElection2025 #BiharResult #ResultsWithNews18 @KishoreAjwani | @RubikaLiyaquat pic.twitter.com/HR4yyKL2EJ
— News18 India (@News18India) November 14, 2025
यह हमारे संगठन की कमजोरी को दर्शाता है: कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार
Patna, Bihar: On state Assembly elections, Congress leader and former Governor Nikhil Kumar says, "This reflects the weakness of our organization. In any election, a political party relies on its organizational strength. If the organization is weak and cannot function… pic.twitter.com/s0FMnjTytd
— IANS (@ians_india) November 14, 2025
#WATCH | Patna, Bihar: As the NDA leads the Bihar election results, Congress leader Nikhil Kumar says, "We are very upset about it. We know that the Congress Party's principles, its ideology, and its policies have shaped this country for 47 years, shows that it is the party that… pic.twitter.com/SNaHBQtffu
— ANI (@ANI) November 14, 2025
आत्ममंथन करेंगे कि कॉन्ग्रेस कहाँ पिछड़ी: कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद
VIDEO | Patna: Congress MP Akhilesh Prasad Singh on election results says, “We will introspect where Congress lagged. However, I congratulate Nitish Kumar and the NDA. There shouldn’t have been friendly fights - RJD’s Sanjay Yadav and our party’s Krishna Alavarru will better… pic.twitter.com/STL2FCxvx4
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2025
कब तक सफलता का इंतजार करेंगे?: मुमताज पटेल
No excuses ,No blame game No introspection , it’s time to look within and accept reality. Till when will countless loyal ground workers who have stayed with the party through thick and thin …wait to see success … instead it’s failure after failure due to power concentrated in…
— Mumtaz Patel (@mumtazpatels) November 14, 2025
कॉन्ग्रेस नेता शकील अहमद: मैं कांग्रेस में नहीं, मुझे बोलने का कोई अधिकार नहीं
#WATCH | Delhi: Regarding the shortcomings of the Congress in the Bihar elections, Former Bihar Minister and Congress leader Shakeel Ahmad says, "I am not in the Congress. I have no right to speak. But immediately after the ticket distribution, several senior Congress leaders… pic.twitter.com/DcURDQS6t6
— ANI (@ANI) November 14, 2025
No comments:
Post a Comment