अफगानिस्तान जाकर ISKP में शामिल होने वाले थे सुमैरा बानो समेत 4 कश्मीरी आतंकी, गुजरात ATS ने पोरबंदर से किया गिरफ्तार

मेरी उम्र के जितने भी है उनको 1965 में इंडो-पाक युद्ध के दौरान चर्चित गायक मोहम्मद रफ़ी ने तब बहुचर्चित एक गैर-फ़िल्मी देशभक्ति गीत "कहनी है एक बात हमें इस देश के पहरेदारों से, संभल के रहना अपने घर में छिपे हुए गद्दारों से..." जिसे पाकिस्तानपरस्त और मुस्लिम तुष्टिकरण करने वाले नेताओं और पार्टियों ने नज़रअंदाज़ तो कर दिया लेकिन 60 सालों बाद भी वही गीत चीख-चीखकर देश के सामने सच्चाई ला रहा है। दूसरे, यह भी नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान में भूतपूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो कहते थे कि "भारत के साथ हज़ार सालों तक लड़ते रहेंगे।", इतना ही नहीं बटवारे के समय पाकिस्तान जाते समय मुसलमानों का नारों का था "हंस के लिए पाकिस्तान लड़के लेंगे हिन्दुस्तान", पाकिस्तान के हुक्मरान आज तक इस जहनियत पर चल रही है, जबकि हमारे पाकिस्तानपरस्त नेता और उनकी पार्टियां पाकिस्तान के साथ खड़ी नज़र आ रही है। आखिर हमारे ऐसे नेता और उनकी पार्टियां कब तक भारतीयों की जानों से खिलवाड़ करते रहेंगे। 

गुजरात एटीएस ने इस्लामिक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। इनमें से तीन श्रीनगर के रहने वाले हैं जबकि महिला सूरत की रहने वाली है। पुलिस ने उसके सूरत स्थित आवास पर छापेमारी कर जिहादी साहित्य सामग्री और एक टैबलेट भी जब्त किया है।

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने गुजरात पुलिस को टेरर मॉड्यूल का पता लगाने के लिए तारीफ की है।

एटीएस को मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए सभी आरोपी आईएस आतंकी मॉड्यूल से जुड़े थे। शुक्रवार (7 नवंबर 2025) देर रात पोरबंदर में डीआईजी दीपन भद्रन और एसपी सुनील जोशी की अगुवाई में पुलिस ने कार्रवाई शुरू हुई और आतंकियों को गिरफ्तार किया।

ये लोग अफगानिस्तान भागने की फिराक में थे। वहाँ से ISIS से जुड़े संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ़ खुरासान (ISKP) में शामिल होने की योजना बना रहे थे। पोरबंदर पहुँचने के बाद इनलोगों ने एक नाव किराए पर लेने की योजना बनाई।

पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीनों कश्मीरी आरोपियों के पास से जिहादी साहित्य से जुड़ी सामग्री बरामद किए।

पुलिस ने मोबाइल फोन से सुमैरा बानो के सूरत के घर पर छापेमारी की। जहाँ से एक टैबलेट के साथ जिहादी साहित्य बरामद की गई। आरोपित पोरबंदर में मजदूरी कर रहे थे। इस दौरान ये लोग मछली पकड़ने वाली नावों पर कैप्टन और जीपीएस को कॉओडिनेट करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके पास से कई हथियार भी जब्त किए।

पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि पिछले एक साल से आरोपित आतंकवादी संगठनों के संपर्क में थे।

No comments: