अटल जी को नमन उनकी जयंती पर सभी को शुभकामनाएं

सुभाष चन्द्र

अटल बिहारी वाजपेयी जनसंघ की 1951 में स्थापना के बाद 1957 में पहली बार लोकसभा के सांसद बने और 40 साल तक विपक्ष की भूमिका में तपस्या कर 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने। 1980 में जनसंघ भाजपा में परिवर्तित हुई 40 वर्षों में जनसंघ/भाजपा ने बहुत उतार चढाव देखे जिनके साक्षी रहे अटल जी विपक्ष में रह कर भी देश के हित में विदेश जाकर भी सेवा की और दुनिया को बताया असल विपक्ष क्या होता है आज के LoP की तरह अटल जी ने  विदेश में कभी कुछ नहीं बोला उन्होंने LoP की सही भूमिका का परिचय दिया 

वो देश के करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन थे क्या सुरीली तान थी उनकी जो घंटों तक श्रोताओं को बांध कर रखते थे विपक्ष हमेशा एक ताना देता था कि अटल जी आदमी सही हैं लेकिन गलत पार्टी में है और वो कहते थे कि अगर आदमी सही है तो गलत पार्टी में कैसे हो सकता है और गलत पार्टी है तो आदमी कैसे सही हो सकता है?

लेखक 
चर्चित YouTuber 
अटल जी ने सही मायने में गठबंधन की सरकार चलाई ऐसी सरकार चलाते हुए भी देश को परमाणु शक्ति बनाया और अनेक देशों के प्रतिबंधों के बाद भी झुके नहीं और भारत को आर्थिक संपन्न बनाया लेकिन अपनी ही सरकार में कुछ लोग ऐसे थे जो उसका फायदा उठाते रहे और वो मोदी के सामने भी थे जिन्हें मोदी ने कोई भाव नहीं दिया अटल जी के अधूरे काम नरेंद्र मोदी उन्हें पिता तुल्य मान कर पूरे कर रहे हैं

अटल जी के मुख से निकले हुए शब्द साकार हो गए ”अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा” और देश भर में कमल खिल गया इस कमल की शक्ति ने भारत को आज वैश्विक शक्ति बना दिया

पाकिस्तान ने अटल जी लाहौर दौरे के बाद जो धोखा दिया, उस धोखे का परिणाम अब पाकिस्तान झेल रहा है जो हाथ में कटोरा लिए घूम रहा है कारगिल युद्ध के समय क्लिंटन ने जब अटल जी को कहा कि पाकिस्तान एटम बम चला सकता है तो अटल जी एक वाक्य बोला कि “फिर कल पाकिस्तान दुनिया के नक़्शे पर नहीं होगा” और फ़ोन बंद कर दिया

अटल जी जैसे महामानव और पुण्य आत्मा को को शत शत नमन!

No comments: