मस्जिद के पास पुलिस पर पथराव का वीडियो आया सामने (फोटो साभार: X)
दिल्ली में रामलीला मैदान के पास तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास पुलिस और नगर निगम (MCD) टीम पर पत्थरबाजी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में उग्र भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन पुलिस ने लाठी और आँसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ पर काबू पाया।
काफी समय से खासतौर पर जब से पत्थरबाज़ी की हरकतें होनी शुरू हुई है तब से पुलिस की सुरक्षा दृष्टि से यह सवाल उठाया जाता रहा है कि सुप्रीम कोर्ट पत्थरबाजों पर blind firing के आदेश क्यों नहीं देती? क्या पुलिसकर्मी बलि का बकरा हैं? क्या उनकी जान की कोई कीमत नहीं?
बड़ी खबर :
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) January 7, 2026
दिल्ली रामलीला मैदान के पास "फैज ए इलाही" मस्जिद के "अवैध हिस्से" को तोड़ने गई MCD और पुलिस पर पथराव-
यह जेहादी नहीं सुधरेंगे-
वीडियो क्रेडिट : सुदर्शन न्यूज दिल्ली pic.twitter.com/GzTtU0Mdn4
रामलीला मैदान के पास मस्जिद और कब्रिस्तान से सटी जमीन से सोमवार (06 जनवरी 2025) की रात 1 बजे अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास पुलिस पर पुलिस और नगर निगम (MCD) टीम पर पत्थरबाजी की गई। पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
▶️ दिल्ली में आधी रात बुल्डोजर की कार्रवाई
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) January 7, 2026
▶️ तुर्कमान गेट के पास बवाल...पुलिस पर पथराव #Delhi #TurkmanGate #BulldozerAction #IllegalEncroachment #DelhiPolice | @pragatisocial | @puneetauthor pic.twitter.com/hl4DkvDjnj
सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने कहा कि हालात कंट्रोल में हैं। पूरे इलाके को 9 जोन में बाँटा गया है। हर जोन की ADCP स्तर के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। संवेदनशील जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात हैं। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पत्थरबाजों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Delhi police will identify the people involved in the stone-pelting incident outside Faiz-e-Ilahi Mosque. They will be identified using body camera footage from the police officers who wore them and footage from nearby CCTV cameras. The Police will soon register an FIR in the… https://t.co/4ZxB7q3Vn0
— ANI (@ANI) January 7, 2026
विरोध के बावजूद टीम ने अतिक्रमण हटाने का काम जारी रखा। मंगलवार (07 जनवरी 2026) सुबह तक टीम ने अपना काम पूरा कर लिया। बता दें कि यह अतिक्रमण दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर हटाया जा रहा था। नगर निगम की इस जमीन पर अवैध रूप से बारात घर, डायग्नोस्टिक सेंटर और दुकानें बनाई गई थीं। जिन्हें पुलिस और नगर निगम की टीम ने बुलडोजर से ढहा दिया।
No comments:
Post a Comment