उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ‘शहीदों’ की लंबी सूची है, लेकिन किसी ने कभी लक्ष्मण रेखा पार नहीं की। उन्होंने बताया कि जब सोनिया गाँधी प्रधानमंत्री पद को नकार रही थीं, तब उन्होंने उनका माइक छीनते हुए कहा था कि आपके नाम से हमलोग चुन कर आए हैं, ऐसे में हमलोग आपको पीएम पद नहीं ठुकराने देंगे। सुबोधकांत सहाय ने कहा कि ऐसे नेहरू-गाँधी परिवार पर उँगली उठाने का काम किया जा रहा है। इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। इस दौरान मंच पर सचिन पायलट और प्रमोद तिवारी जैसे बड़े कॉन्ग्रेस नेता भी मौजूद थे।
SHOCKING!
— TIMES NOW (@TimesNow) June 20, 2022
"Hitler ki maut marega", Sr. Congress leader Subodh Kant Sahay makes derogatory remarks against PM Modi.@MadhavGK with analysis.#SubodhKantSahay #PMModi | @Swatij14 @prathibhatweets pic.twitter.com/zVm2zdLDCs
अकाल मृत्यु वो मरे,
— MVP 🔵 (@manishvpania) June 20, 2022
जो काम करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का।@INCIndia अब अपने निम्न स्तर पर आ गई और मानसिक दिवालिया हो चुकी हैं।
विरोध करते करते अब मृत्यु कामना पर आ गई और सत्ता की छटपटाहट ने उनको मानसिक रूप से विक्षिप्त कर दिया हैं।
शर्मनाक
By saying this, he has just gifted 30 to 40 seats to BJP for upcoming 2024 lok sabha election.. Thanks
— Vaibhav Tiwari (@somvaibhav) June 20, 2022
अब उपयुक्त समय आ चुका हैं और देश भी तैयार हैं और जन मानस की चाहत हैं @narendramodi जी की सारे पूर्व MLA ,MLC और MP की पेन्शन व्यवस्था ख़त्म करे इसी मान्सून सत्र में , जय हिंद , अब देखते हैं इसपे कौन गला फाड़ता हैं ?
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) June 19, 2022
उन्होंने ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध करते हुए मंच से एक रैली के सम्बोधन के दौरान ये अमर्यादित टिप्पणी की। उन्हें केंद्र की यूपीए सरकार ने फूड प्रोसेसिंग और फिर पर्यटन मंत्री भी बनाया था। तब उन पर कोयला घोटाले में अपने भाई को फेवर करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। कांग्रेस से पहले वो जनता पार्टी में हुआ करते थे। उन्हें सोनिया गाँधी के विश्वस्तों में से एक माना जाता है। वो विधायक भी रहे हैं।
झारखंड के ही कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी भी लगातार ऐसी टिप्पणियों के कारण सुर्ख़ियों में हैं। झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा था, “देश खून से लथपथ हो जाए, लेकिन अग्निपथ लागू नहीं होने देंगे।” कांग्रेस ने इरफान अंसारी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया था। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूँका था। इस मौके पर जैसा कि सामान्यतया कांग्रेसी करते हैं, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।