कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें सिर पर बैठाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में मन-मुटाव होना स्वाभाविक है। लेकिन कांग्रेस को बेनकाब करने में ये ही लोग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो आजतक चैनल का है। इस वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे और खुद से पूछेंगे कि सेल्फी के लिए भी कहीं पैसे देने पड़ते हैं क्या? लेकिन आज के युग में यह कांग्रेस में संभव हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी के साथ सेल्फी खिंचाने का लालच देकर पार्टी के कुछ नेता कार्यकर्ताओं से पैसे वसूल करते हैं। आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बीजेपी प्रवक्ता राधिका खेड़ा कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। राधिका खेड़ा कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक पर लोगों से 10 हजार रुपये लेकर पार्टी सांसद राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचाने का आरोप लगा रही हैं। राधिका खेड़ा कह रहा है कि रागिनी नायक को कांग्रेस से एक बार इसलिए सस्पेंड किया गया था, क्योंकि वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 10 हजार रुपये लेकर राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचवाती थी। इस बात को लेकर जब कई कार्यकर्ताओं ने शिकायत किया तब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
नया खुलासा!
— Monu kumar (@ganga_wasi) September 2, 2024
राधिका खेड़ा ने बताया कि रागिनी नायक, लोगों से,राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचवाने के पैसे लेती थीं 10000 रूपए,और इसके लिए सस्पेंड भी हुई थीं।
Ragini Nayak
आश्चर्य ये है कि, राहुल गांधी के साथ फोटो और वो भी पैसे देकर🤔 कोन थे वो दिव्यात्मा?#RaginiNayak pic.twitter.com/oWAAzt2ppG
एक बार रागिनी नायक को पप्पू के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ₹10K रिश्वत लेने के आरोप में कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था
— Kavita Mishra (@Kavi_Jaihind) September 2, 2024
चोर नेता के चोर कार्यकर्ता... pic.twitter.com/NmQqvtgJS6
आज राधिका खेड़ा जी ने रागिनी जी को खदेड़ दिया
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) September 2, 2024
राहुल गाँधी के साथ फोटो खिंचवाने के
रागिनी नायक 10 हज़ार रूपये लेती थीं 🫢
मात्र 26 सेकेण्ड के इस वीडियो में @Radhika_Khera जी ने जो सर्फ़ एक्सेल धुलाई की है... गज़ब गज़ब गज़ब 🔥 pic.twitter.com/w8LbJ9mvmd
रागिनी नायक को राधिका खेड़ा जी @Radhika_Khera ने आज दौड़ा दौड़ा का धुलाई करी है।
— Praveen Kumar (@RigidDemocracy) September 2, 2024
आज पता चला की रागिनी जी राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए 10 हजार रुपए लेती थी।
कितनी घटिया मानसिकता है @NayakRagini की
देखा राहुल गांधी @RahulGandhi , आपकी कार्यकर्ता तो चिंदी चोर निकली। pic.twitter.com/V7oov6bh1h
रागिनी ये बताओ @nsui के कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचवाने के जो दस हज़ार रुपये आप लेती थीं उसमें @RahulGandhi को भी हिस्सा जाता था या सब आप रख लेती थी @NayakRagini @Radhika_Khera pic.twitter.com/3mHheLqg3M
— पंडित मनीष शुक्ला 🪷ManishShukla (@manishBJPUP) September 3, 2024
What?
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) September 2, 2024
Ex Congress leader @Radhika_Khera says @NayakRagini used to take 10k from people to get them a photo with Rahul Gandhi.
And Ragini was suspended for it too.
Congress leaders can't do any work without Commission. pic.twitter.com/DhJIkwnEUv
🚨 बहुत बड़ा खुलासा 🔥
— Prof Sudhanshu Trivedi (@Sudanshutrivedi) September 2, 2024
"राहुल गाँधी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए
रागिनी नायक "10 हज़ार" रूपये लेती थीं" 🫢
: @Radhika_Khera
गज़ब गज़ब बहुते गज़ब 🔥 pic.twitter.com/Q6GJQhJvid