Showing posts with label BSP MLA Ram bai. Show all posts
Showing posts with label BSP MLA Ram bai. Show all posts

BSP विधायक का फरार इनामी आरोपी पति विधानसभा में शान से टहलता दिखा

BSP विधायक का फरार इनामी आरोपी पति विधानसभा में शान से टहलता दिखा
बसपा विधायक राम बाई के पति गोविंद सिंह फरार आरोपी हैं लेकिन वे विधानसभा में स्वच्छंद घूमते दिखाई दिए.
मध्यप्रदेश में बसपा (BSP) की विधायक रामबाई के पति भले ही पुलिस के रिकॉर्ड में फरार हैं, और उन पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित है लेकिन वे जुलाई 19 को भोपाल में विधानसभा भवन में अपनी पत्नी के साथ शान से टहलते हुए दिखाई दिए। कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच वे विधानसभा परिसर में घूमने के साथ विधायकों से मिलजुल भी रहे थे
दमोह जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की विधायक राम बाई के परिवार के कई सदस्य एक जघन्य हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि राम बाई का कहना है कि उनके परिवार को फंसाया गया है। इस मामले में राम बाई के पति गोविंद सिंह भी आरोपी हैं
जुलाई 19 को विधायक राम बाई और उनके पति गोविंद सिंह विधानसभा परिसर में घूमते दिखाई दिए।उनका विधायकों से मिलने-जुलने, टहलने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में गोविंद सिंह शान से विधानसभा में अपनी पत्नी के साथ टहलते, विधायकों से मिलते जुलते नज़र आ रहे हैं। रामबाई आरोपी पति के साथ विधानसभा की सुरक्षा को धता बताते हुए परिसर में पहुंचीं
bgurfg54
विधायक राम बाई के साथ उनके पति गोविंद सिंह भोपाल में विधानसभा में लोगों से मिलते हुए
वीडियो में आप साफ दिख रहा है कि पत्नी राम बाई के साथ उनके आरोपी पति गोविंद सिंह विधानसभा के अंदर हैं। वह भी तब जब विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। विधानसभा सत्र के दौरान कास तौर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होती है। इसके बावजूद इनामी अपराधी परिसर में शान से घूम रहा है
पथरिया की विधायक राम बाई (Ram Bai) ने हाल ही में विधानसभा में कहा था कि दमोह जिले में एक परिवार के साथ हुई एक घटना में उनके परिवार को फंसा दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे सरकार में शामिल हैं, पर उनके परिवार को न्याय नहीं मिल रहा और उनके परिवार के 28 लोगों को जेल में बंद कर दिया गया। इसी दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि अगर उनके परिवार को न्याय नहीं मिला तो राज्य में और किसे न्याय मिलेगा। रामबाई ने इस मामले में सीबीआई जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति से भी अनुरोध किया