Showing posts with label Darbhanga. Show all posts
Showing posts with label Darbhanga. Show all posts

‘सनातन धर्म में बलि प्रथा अनादि काल से’: बोले मोदी के मंत्री गिरिराज सिंह, पूछा- श्यामा माई मंदिर में रोक लगाने वाले क्या बकरीद पर बंद करवा सकते हैं

दरभंगा के श्यामा माई मंदिर में बलि देने पर रोक का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया विरोध
तुष्टिकरण पुजारियों द्वारा हिन्दू आस्थाओं पर प्रहार करना आज चलन बन गया है। जो व्यक्ति अपने धर्म और संस्कारों से पथभ्रष्ट हो जाता है, उसका पतन निश्चित है। इतिहास साक्षी है। बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद ने एक फरमान जारी कर दरभंगा के श्यामा माई मंदिर में बलि देने पर रोक लगा दी है। इस फरमान का स्थानीय लोग सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने भी इस फरमान का विरोध किया है। उन्होंने पूछा है कि श्यामा माई मंदिर में बलि देने पर रोक लगाने वाले क्या बकरीद पर इस तरह की रोक लगा सकते हैं।

मोदी सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि यदि बकरीद उनके मजहब का हिस्सा है तो बलि प्रदान करना भी हमारे धर्म का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अनादि काल से सनातन में बलि देने की परंपरा चली आ रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुओ को केवल झटका माँस ही खाना चाहिए।

अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय में रविवार (18 दिसम्बर, 2023) को उन्होंने कहा कि वे उन मुस्लिमों के प्रशंसक हैं जो अपने मजहब के प्रति समर्पित हैं। जिन्होंने तय कर रखा है कि वे केवल हलाल माँस का सेवन करेंगे। हिंदुओं को भी अपनी धार्मिक परंपराओं के प्रति इसी तरह की प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हिंदू अपने धर्म की रक्षा के लिए केवल झटका माँस खाए। नहीं मिले तो नहीं खाएँ। उन्होंने यह भी बताया कि सनातन में बलि प्रदान करने का जो तरीका है उसमें एक बार में वध किया जाता था। इसे ‘झटका’ कहते हैं। वहीं हलाल में पशु को धीरे-धीरे काटा जाता है। हिंदुओं को इस तरीके का माँस खाकर खुद को भ्रष्ट नहीं करना चाहिए।

उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को शपथ दिलाई कि वह सभी झटका माँस ही खाएँगे और हलाल माँस नहीं खाएँगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शाम के समय मंदिर जाएँ। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सनातन से बढ़िया कोई धर्म नहीं है।

हाल ही में गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा था जिसमें राज्य में हलाल उत्पादों की बिक्री को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर रोकने की माँग की थी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने इसी साल नवंबर में हलाल प्रमाणित उत्पादों के बिक्री पर रोक लगा दी थी।


दरभंगा के एक मोहल्ले में ‘हिंदू राष्ट्र’ लिखा झंडा, लगाने पर मुस्लिम संगठन द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने ‘आपत्तिजनक पोस्टर’ बता दर्ज किया केस

हिंदू राष्ट्र का बैनर
बिहार के दरभंगा में नवरात्रि पर ‘हिंदू राष्ट्र’ का बैनर लगाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार वाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने ‘हिंदू राष्ट्र’ के बैनर को आपत्तिजनक और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाला बताया है। दरअसल, इस बैनर के बारे में एक मुस्लिम संगठन ने शिकायत की थी। इसके बाद रमजान में पुलिस ने ये एक्शन लिया है।

इसको लेकर दरभंगा पुलिस ने ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में पुलिस ने लिखा, “दिनांक 23.03.23 को दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना अंतर्गत मुहल्ला मौलागंज में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नवरात्रि के अवसर पर आपत्तिजनक पोस्टर/बैनर लगाकर समाजिक एवं धार्मिक सदभाव बिगाड़ने को लेकर 4 नामजद अभियुक्त एवं 100 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।”

इस संबंध में ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां नाम के एक संगठन ने शिकायत की थी। इस संगठन ने 22 मार्च 2023 को दरभंगा के जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखा था। इस संगठन ने कहा था कि हिंदू राष्ट्र का बैनर लगाकर इलाके में अमन शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है।

मुस्लिम बेदारी के अध्यक्ष किसी नजरे आलम की ओर से पत्र में लिखा गया था, “दरभंगा शहर के मुहल्ला मौलागंज में हिंदू राष्ट्र का बैनर लगाकर समाज में बेचैनी पैदा कर दी गई है। बैनर के लगने से अमन शांति को खतरा हो सकता है। भारत सभी धर्मों के मानने वाले और समुदायों का देश है। यह देश हिंदू राष्ट्र कैसे हो सकता है।”

चुनावी मौसम और वोटबैंक की राजनीति को देखते हुए पुलिस तत्काल कार्रवाई की और इस मामले में 4 नामजद लोगों और 100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालाँकि, पुलिस की इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं और बिहार सरकार को फटकार रहे हैं।