Showing posts with label ambulance accident. Show all posts
Showing posts with label ambulance accident. Show all posts

CDS रावत के लिए गाली से भी गंदी बात, अब डोभाल की बारी का कर रहे इंतजार; पार्थिव शरीर ला रही एंबुलेंस का एक्सीडेंट

1965 इंडो-पाक युद्ध के दौरान चर्चित गायक मोहम्मद रफ़ी का एक गैर-फ़िल्मी गीत "कहनी है एक बात हमें इस देश के पहरेदारों से, संभल कर रहना देश में छिपे गद्दारों से...", लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्मयी मृत्यु के बाद किसी भी सरकार ने इन गद्दारों पर कोई कार्यवाही नहीं की। 2014 में मोदी सरकार से पूर्व यूपीए सरकार "हिन्दू आतंकवाद" और "भगवा आतंकवाद" के नाम पर इस्लामिक आतंकवादियों को बचाने के लिए बेकसूर हिन्दू साधु, संत और साध्वी को जेलों में डाल, जनता में पाकिस्तान का डर बैठाती रही। हकीकत यह है कि पाकिस्तान की असली ताकत उसका परमाणु नहीं, बल्कि छिपे हुए स्लीपर सेल यानि भारत की धरती पर पल रहे गद्दार हैं। जिस पर वर्तमान मोदी सरकार को सख्ती से पेश आना होगा। 
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु होने पर कई असामाजिक तत्वों ने खुशी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर इन हरकतों के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। इन मामलों में अब पुलिस ने गिरफ्तारियाँ शुरू कर दी हैं। राजस्थान के टोंक में जावाद खान एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है। जावाद खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा था, “जहन्नुम जाने से पहले ही जिंदा जल गया”। इसके साथ उसने जनरल रावत का फोटो भी शेयर किया था। जनरल रावत का नाम लिखने से पहले जावाद ने MF शब्द का प्रयोग किया था।

भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भरद्वाज ने इस संबंध में शिकायत की थी। पुलिस के मुताबिक, “अमर्यादित टिप्पणी करने वाले व्यक्ति जावाद खान पुत्र अब्दुल नक्की खान जाति साहबजादा मुसलमान, उम्र 21 वर्ष, निवासी राज टॉकीज के पास नजरबाग रोड, टोंक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिस पर कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।”

एक अन्य मामले में IIT दिल्ली ने दिवंगत जनरल रावत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अपने एक छात्र के खिलाफ जाँच शुरू की है। आरोपित का नाम राम प्रबहरन है। उसने ट्वीट में लिखा था, “दोस्तों, वो होमोफोबिक कूड़ेदान का पीस मर गया”। इसके साथ उसने जश्न की इमोजी डाली थी। इस मामले में IIT दिल्ली के डायरेक्टर प्रोफेसर वी रामगोपाल राव ने जाँच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। ट्वीट में राव ने कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि दुख की इस घड़ी में कोई इतना संवेदनहीन हो सकता है।”

वहीं, जयपुर के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अजय सिंह जेठू का भी एक कथित फेसबुक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। उसमें लिखा है, “CDS अपनी वाइफ को लेकर सेना के हेलीकॉप्टर से कहाँ तफरी कर रहे थे। चॉपर कोई दहेज़ में मिला हुआ था। इस स्क्रीनशॉट पर भी जयपुर पुलिस को टैग करके कार्रवाई की माँग हो रही है।

कर्नाटक के बेंगलुरु में लॉ के एक छात्र तीर्थराज धर के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत की गई है। तीर्थराज धर ने सोशल मीडिया पर CDS जनरल रावत के मामले को लेकर पीएम मोदी पर व्यंग किया है। बंगलुरु पुलिस ने साइबर सेल को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।

अपनी प्रोफ़ाइल में अखिलेश यादव की कवर फोटो लगाने वाले गुजरात के शिवाभाई अहीर ने अपने फेसबुक पोस्ट में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा है, “पुलवामा द्रोही मनोहर पर्रिकर, सेना प्रमुख बिपिन रावत के बाद अब डोभाल की बारी।” इसी के साथ उसने हँसी वाली एक इमोजी भी डाली है। हरियाणा भाजपा IT सेल के प्रभारी अरुण यादव ने इस स्क्रीनशॉट और लिंक को शेयर करते हुए कार्रवाई की माँग की है।

        हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर को ले जाने वाले एंबुलेंस का एक्सीडेंट (साभार: दैनिक भास्कर)

CDS बिपिन रावत समेत सेना के अन्य लोगों के पार्थिव शरीर ला रही एंबुलेंस का एक्सीडेंट

CDS बिपिन रावत का शव लेकर तमिलनाडु से दिल्ली ले जाने एयरपोर्ट के लिए निकली कई एम्बुलेंस में से एक रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई पुलिसवालों को चोट आई है। हालाँकि हादसा बड़ा नहीं था, लिहाजा कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। 

यह हादसा मद्रास रेजिमेंटल सेंटर और सुलूर एयरबेस के रास्ते में मेट्टूपलयम के पास हुआ। CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य मृतकों के पार्थिव शरीर सुलूर एयरबेस से गुरुवार (9 दिसंबर 2021) शाम तक दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट करा दिया जाएगा।

गुरुवार सुबह पार्थिव शरीर वेलिंग्टन से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर ले जाया गया। वहाँ से पार्थिव शरीर सुलूर एयरबेस ले जाए जा रहे थे, तभी एम्बुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और वह पहाड़ी से जा टकराई। हालाँकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर की दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें CDS रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को मिलिट्री सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।