Showing posts with label attacking-cop. Show all posts
Showing posts with label attacking-cop. Show all posts

गुजरात : पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर घसीटने वाला AAP नेता युवराज सिंह जडेजा गिरफ्तार

                                     पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटने वाले आप नेता युवराज सिंह जडेजा (दाएँ)
ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर बिठाकर घसीटने के आरोप में गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता युवराज सिंह जडेजा को गिरफ्तार किया गया है। जडेजा आप पार्टी के यूथ विंग के नेता है। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें साबरमती जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी 5 अप्रैल 2022 (मंगलवार) को हुई।

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा की गिरफ्तारी गाँधी नगर पुलिस ने की है। पुलिस ने कोर्ट से आरोपित आप नेता का रिमांड नहीं माँगा। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में साबरमती जेल भेज दिया गया। जडेजा के साथ उनका एक साथी भी जेल भेजा गया है। पुलिस ने सबूतों को फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजा है। जडेजा पर IPC की धारा 332 (ऑन ड्यूटी स्टॉफ पर हमला करने) और 307 (जान से मारने के प्रयास) के तहत केस दर्ज किया गया है। गाँधी नगर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभय चुडासमा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

IG चुडासमा के मुताबिक, “मंगलवार (5 अप्रैल) को सहायक प्रोफेसर पद के उम्मीदवार बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे। इसके चलते उन्हें हिरासत में ले कर पुलिस मुख्यालय लाया गया था। आरोपित जडेजा उनको ही समर्थन देने आए थे। पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने अपनी कार एक कॉन्स्टेबल की तरफ बढ़ा दी। इस दौरान खुद को बचाने के लिए सिपाही लक्ष्मण बसावा कार की बोनट पर चढ़ गया। इतने के बाद भी आप नेता ने कार न रोकी।” इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

न्यूज़ 18 गुजराती पर बहस करते हुए आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश प्रमुख प्रवीण ने युवराज सिंह जडेजा पर कार्रवाई को सरकार की साजिश बताया। उन्होंने बताया, “पुलिस भी तो अक्सर लाठीचार्ज करती है। हमारे नेता युवराज जडेजा युवाओं की आवाज उठा रहे थे। उन पर धारा 307 की कार्रवाई करना युवाओं के मनोबल पर प्रहार के समान है। ये सब गुजरात सरकार की साजिश है।”