Showing posts with label booked for murder. Show all posts
Showing posts with label booked for murder. Show all posts

केरल के हीरो पर ‘विलेन’ होने के आरोप ; रात में हिरोइन को उठाया, यौन शोषण; जाँच में शामिल पुलिस अधिकारियों की हत्या की भी साजिश

अभिनेता दिलीप पर पुलिस अधिकारीयों की हत्या की साजिश रचने
का आरोप(फाइल फोटो)
मलयालम फिल्मों के अभिनेता दिलीप पर उन पुलिस अधिकारियों की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है, जो उनसे जुड़े यौन शोषण मामले की जाँच कर रहे हैं। 150 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके 55 वर्षीय दिलीप केरल में एक जाना-पहचाना नाम हैं। यौन शोषण का मामला फरवरी 2017 का है। जून 2047 में इस सम्बन्ध में केरल पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी। एक गिरोह ने भावना नामक अभिनेत्री का अपहरण करने के बाद यौन शोषण किया था।

अब केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार (9 जनवरी, 2022) को अभिनेता दिलीप के अलावा पाँच अन्य आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिल्म निर्देशक बालाचंद्र कुमार ने इस सम्बन्ध में खुलासा किया था, जिसके बाद दिलीप पर पुलिस अधिकारियों की हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया। उनके द्वारा शेयर किए गए ऑडियो क्लिप में दिलीप कथित रूप से जाँच अधिकारी और उनकी टीम के सदस्यों को ‘मिटा देने’ की बात कर रहे हैं।

इस FIR में लिखा है, “दिलीप ने कोच्ची सिटी पुलिस कमिश्नर एवी जॉर्ज की तस्वीरों की तरफ इशारा करते हुए कहा ‘तुम पाँच पुलिस अधिकारी परिणाम भुगतने जा रहे हो’। सोजन, सुदर्शन, संध्या, बैजू पॉउलोसे, और फिर तुम (जॉर्ज)। सुदर्शन, जिसने मेरे साथ मारपीट की थी, उसके हाथ काट डाले जाने चाहिए।” दिलीप के दो रिश्तेदारों और दो अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। छठा आरोपित अज्ञात है। यौन शोषण का मामला कोच्चि की एक स्पेशल अदालत में चल रहा है।

दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने वाली भावना ने आरोप लगाया था कि 17 फरवरी, 2017 की रात 4 लोगों ने गाड़ी में उनका अपहरण किया और उनका यौन शोषण किया। इसके बाद वो वहाँ से भाग निकले। कुछ लोगों ने अभिनेत्री को ब्लैकमेल करने के लिए इस घटना का वीडियो बना लिया। अभिनेता दिलीप पर व्यक्तिगत दुश्मनी में इस घटना को अंजाम दिलवाने के आरोप हैं। आरोप है कि दिलीप ने बदला लेने के लिए ऐसा करने के लिए रुपए दिए थे।

जुलाई 2017 में दिलीप को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दो महीने बाद ही वो जमानत पर बाहर आने में कामयाब रहे थे। इस मामले में 10 आरोपित हैं, जिनमें से 7 को पुलिस ने 5 वर्षों में गिरफ्तार किया। बिंदु पनकेर, सिद्दीकी और भामा जैसे अभिनेताओं ने कोर्ट में गवाही दी, लेकिन बाद में पलट गए। 5 जनवरी, 2022 को केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से 6 महीने और समय माँगा था। वहीं भावना ने कहा है कि पीड़िता से सर्वाइवर की उनकी यात्रा काफी दर्द भरी है।

उन्होंने कहा कि वो जानती हैं कि इस लड़ाई में वो अकेली हैं, लेकिन दोषियों को सज़ा दिलाने तक वो अपनी लड़ाई जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि वो लड़ाई को अंजाम तक पहुँचा कर ये सुनिश्चित करेंगी कि किसी और को इस दर्द से न गुजरना पड़े। उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में उनकी पहचान को इस मामले ने दबा दिया है। उन्होंने कहा कि वो पीड़िता हैं, फिर भी उलटा उन्हें ही चुप कराने और अकेला करने की कोशिश हुई। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो उनके साथ खड़े हैं और उनकी मदद कर रहे हैं, इसीलिए उनका वो धन्यवाद करती हैं।