Showing posts with label night curfew. Show all posts
Showing posts with label night curfew. Show all posts

कोरोना के बढ़ते मामलों पर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला : 30 अप्रैल तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पहली बार 1 दिन में 1 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। देश की राजधानी में फ़िलहाल 15,000 से अधिक सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीज हैं और ये संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी आलोक में AAP सरकार ने अब दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। आज मंगलवार (अप्रैल 6, 2021) से ही रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। फिलहाल 30 अप्रैल तक के नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है। इस दौरान जरूरी और आपातकालीन सेवा के लिए आवाजाही की इजाजत होगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि फ़िलहाल लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा था कि सरकार की परिस्थितियों पर नजर है और सार्वजनिक विचार-विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि हर अस्पताल के एक तिहाई टीकाकरण केंद्र 24 घंटे चालू रहें। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 3500 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 15 मौतें हुई हैं।

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू अप्रैल महीने की अंतिम तारीख़ तक जारी रहेगा। फिलहाल महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ज्यादा बदतर है। मुंबई में 30 लाख प्रवासी कामगार रहते हैं। शहर में रविवार (अप्रैल 4, 2021) की रात से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहाँ फरवरी से अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 400% बढ़ी है। देश में कुल सक्रिय मामलों के 60% महाराष्ट्र में ही हैं। कुल मरने वालों में से भी 33% अकेले महाराष्ट्र से हैं।