साउथ के सुपरस्टार एक्टर नागार्जुन की बहु समंथा रुथ प्रभु इन दिनों चर्चाओं में चल रही है. सीधी-साधी दिखने वाली समंथा असल जिंदगी में बेहद ही हॉट है. इन दिनों समंथा की कुछ सेक्सी फोटोज वायरल हो रही है जो सोशल मीडिया पर आग लगा रही है. समंथा ने अपनी शादी के पहले JFW नाम की एक मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट में समंथा का बेहद ही बोल्ड अवतार नजर आया था. समंथा की ये सभी फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फैंस समंथा के ऐसे लुक को काफी समय बाद देख रहे और उनकी फोटोज को खूब पसंद भी कर रहे है. कुछ दिनों पहले ही समंथा ने एक और फोटो शेयर की थी जिसमे वो पिंक कलर की बिकिनी में नजर आ रही थी. उस फोटो में समंथा बीच के किनारे बिकिनी में अपनी हॉट बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है. वैसे शादी के बाद शायद समंथा का इतना सेक्सी लुक पहली बार नजर आ रहा है.
समंथा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘1985 रंगस्थलम’ की शूटिंग कर रही है. इसके साथ ही समंथा के पास अभी और भी कई साउथ फिल्मो के प्रोजेक्ट के ऑफर है. 6 अक्टूबर 2017 को ही सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की रॉयल वेडिंग हुई थी. गोवा में हुई इस रॉयल वेडिंग में पुरे 10 करोड़ रूपए खर्च हुए थे.
समंथा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘1985 रंगस्थलम’ की शूटिंग कर रही है. इसके साथ ही समंथा के पास अभी और भी कई साउथ फिल्मो के प्रोजेक्ट के ऑफर है. 6 अक्टूबर 2017 को ही सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की रॉयल वेडिंग हुई थी. गोवा में हुई इस रॉयल वेडिंग में पुरे 10 करोड़ रूपए खर्च हुए थे.
No comments:
Post a Comment