हर तरह से Frustrated लगती सुप्रिया श्रीनेत मानसिक संतुलन खो बैठी; कांग्रेस और उसके साथी पागल से हो रहे हैं

सुभाष चन्द्र 

शीशे के महलों में रहने वालों को दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए। पलटवार होने पर सबसे ज्यादा नुकसान होता है। भाजपा की तरफ से हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा उम्मीदवार घोषित होने के बाद कंगना रनौत के खिलाफ ऑनलाइन गालियाँ देने का अभियान चलाया गया। उनके लिए बेहद अभद्र शब्द इस्तेमाल किए गए। इस पूरे अभियान में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी शामिल रहीं। हालाँकि, बाद में वह बचती नजर आईं। 

लेखक 
कंगना पर घिनौनी भाषा इस्तेमाल करने वाली सुप्रिया क्या सोनिया गाँधी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकती है? जिस तरह कंगना के फिल्मों के फोटो किया है, क्या सोनिया के शादी से पहले के फोटो शेयर कर सकती है? क्या बताएगी कि राजीव गाँधी से शादी करने से पहले इटली में सोनिया क्या करती थी? लेकिन अब सोशल मीडिया पर सब उजागर हो रहा है। मोदी को कहते है 'चाय बेचने वाला' लेकिन सोनिया के बारे में बोलने की हिम्मत नहीं। 

कल जब कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट दिया गया था, मुझे तब ही आभास हो गया था कि कांग्रेस के “भाषा विशेषज्ञ” अपना ज्ञान जरूर बरसाएंगे इस सीट के लिए और वही हुआ है। 

अपने इंस्टा पर सुप्रिया श्रीनेत ने एक स्त्री होते हुए कंगना रनौत के लिए सभी मर्यादाएं पार करते हुए भद्दी टिप्पणी करते हुए लिखा - “क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा” और यह लिखते हुए श्रीनेत ने कंगना की एक Racy Picture लगाई - अब इन शब्दों का मतलब कोई भी समझ सकता है - अगर श्रीनेत को कहा जाए कि “पूछ तो ऐसे रही हो जैसे खुद कोई धंधा चलाती हो और अपने ठिकाने के लिए worker तलाश कर रही हो” तो कैसा लगेगा - और एक बार अपनी पार्टी में भी पूछ ले कभी किस किस का क्या “रेट” हुआ करता था -?”

सुप्रिया का कंगना पर पोस्ट

सुप्रिया के यह पोस्ट करने के बाद उनकी जम कर आलोचना हुई है। कंगना रनौत ने उन पर प्रश्न उठाते हुए ट्विटर लिखा, “प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने 20 वर्ष के करियर में मैंने हर तरह की महिला की भूमिका निभाई है। क्वीन फिल्म में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ फिल्म में एक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलैवी में एक क्रांतिकारी नेता तक।”

इस पर कांग्रेस की गुलाम बुढ़िया 78 साल की मृणाल पांडे, जो एक अलग तरह की Frustrated आत्मा लगती है कहती है शायद अपने Experience से -”शायद यूँ कि मंडी में सही रेट मिलता है” - वहीँ कांग्रेस के एक पदाधिकारी HS Ahir ने ट्वीट किया “मंडी से R*ndi”

जब भाजपा ने श्रीनेत को आड़े हाथों लिया तो उसने 2 घंटे बाद सफाई देते हुए कहा कि “उसका मेटा अकाउंट हैक हो गया और पोस्ट को डिलीट कर दिया उसने दावा भी किया जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है मैं किसी महिला के लिए ऐसा नहीं कह सकती” - 

एक यह और झूठ बोला श्रीनेत ने, उसे याद नहीं उसने स्मृति ईरानी के लिए राहुल गांधी के Flying Kiss ड्रामे पर कहा था “वो औरत के नाम पर एक धब्बा है” 

सवाल यह उठता है कि जब सुप्रिया श्रीनेत का अकाउंट हैक हो गया था तो वह पोस्ट तो उसकी थी ही नहीं, वो तो किसी हैकर ने लिखी थी - फिर पोस्ट को डिलीट करने का कोई औचित्य था ही नहीं - 

सुप्रिया श्रीनेत की इन टिप्पणियों पर चौतरफा उनकी आलोचना हो रही है। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष और राष्ट्रीय महिला आयोग से उन पर एक्शन लेने की माँग की जा रही है। पोस्ट डिलीट करके उन्होंने सफाई पेश की है लेकिन लोग पूछ रहे हैं कि आखिर उनके द्वारा ऐसा पोस्ट हुआ ही क्यों।

अब भाजपा खड़गे से कह रही है सुप्रिया को बर्खास्त करो लेकिन कांग्रेस तो ऐसी गाली बकने वालों को इनाम देती है, वो सुप्रिया पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी - कांग्रेस तो अपने सहयोगी DMK के प्रधानमंत्री को दी गई किसी गाली पर विरोध नहीं दिखाते और सनातन को समाप्त करने और हिन्दू धर्म को शत्रु बताने पर द्रमुक के साथ खड़े होते हैं 

द्रमुक के एक मंत्री  TM Anbarasan ने अभी 13 मार्च को कहा था कि "I am silent and speaking in a soft manner as I am a Minister. If I weren't a Minister, I would have chopped him (PM Modi) to pieces" - कांग्रेस ने तो  खुद मोदी के टुकड़े करने वाले इमरान मसूद को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का उपाध्यक्ष और AICC का राष्ट्रीय सचिव भी बनाया था - वो कांग्रेस भला TM Anbarasan का विरोध कैसे करेगी बल्कि कांग्रेस को तो अच्छा लगेगा अगर वह मंत्री मोदी की हत्या कर देगा क्योंकि मोदी को कांग्रेस वैसे तो हरा नहीं सकती -

आज तमिलनाडु के एक और मंत्री अनीता राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द बोले हैं कि “आप (मोदी)  कामराज की सोते हुए हत्या करना चाहते थे, आप तो बात ऐसे कर रहे हो जैसे कामराज आपको गले लगाते थे और भी बहुत कुछ कहा है - कामराज कांग्रेस से मुख्यमंत्री थे और मोदी की उनकी तारीफ करने पर द्रमुक मंत्री मोदी को ऐसे बेइज़्ज़त करता है लेकिन कांग्रेस खामोश है -

कांग्रेस और उसके साथियों का गिरोह “इंडी ठगबंधन” अंधेरे में भटकता हुआ “गैंग” है जिसे कहीं कोई ठिकाना नज़र नहीं आ रहा - सभी को हार दिखाई दे रही है जिसकी वजह से मानसिक संतुलन खो कर जो मुंह में आ रहा है, वह बोल रहे हैं - एक तो प्रधानमंत्री बनने के सपने देखते देखते जेल पहुंच गया -

No comments: