पुलिस ने एक आदमी पकड़ा (बाएँ) और आग बुझाता एक प्लेन (फोटो साभार: @EndWokeness/X)
अमेरिका लॉस एंजिल्स समेत बाकी कैलिफोर्निया के बाकी इलाकों में में लगी आग के चलते शहर को भी काफी नुकसान हुआ है। इस आग के कारण अब तक 10 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 10000 से अधिक स्कूल, अस्पताल, घर और बाकी ढाँचे जल चुके हैं। आग 30000 एकड़ इलाके में फ़ैल चुकी है। इस आग के पीछे साजिश का एंगल भी सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने एक आदमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपनी शुरुआती जाँच के आधार पर आग जानबूझकर लगाई गई, यह बताया है।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, पकड़ा गया व्यक्ति एक बेघर है और उसकी उम्र 30-40 साल के बीच है। यह भी बताया गया है कि उसे पहले स्थानीय लोगों ने पकड़ा जिसके बाद पुलिस पहुँची। उसे आग लगने के 20-30 मिनट के भीतर पकड़ा गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पूछताछ चालू कर दी है। उस पर आग की तीसरी लहर ‘केनेथ फायर’ लगाने का आरोप है। हिरासत में लिए गए शख्स के विषय में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लॉस एंजिल्स पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि वह केनेथ फायर को अपराध का ही मामला मान रहे हैं।
Los Angeles Police says Kenneth Fire currently burning was intentionally set and suspect "was detained by citizens."
— Brian Entin (@BrianEntin) January 10, 2025
Burning now 800+ acres. pic.twitter.com/acJspnIJKF
अमेरिकी फायर विभाग ने अभी आग का स्पष्ट कारण नहीं बताया है। इस आग के पीछे साजिश मानने के चलते और भी कई कारण बताए जा रहे हैं। दरअसल, लॉस एंजिल्स में इससे पहले भी आग लगती आई है। इन जंगलों में आग का कारण या तो बिजली गिरना या फिर जमीन पर लगे बिजली के तार रहे हैं। हालाँकि, इस बार लगी आग से पहले ऐसा बिजली गिरने का कोई भी मामला सामने नहीं आया था लेकिन इसने विकराल रूप धारण कर लिया।
लॉस एंजिल्स में पहले आग की दो लहरें आईं। इन्हें ईटन और पैलिसेड फायर का नाम दिया गया। इसके बाद गुरुवार (9 जनवरी, 2025) को केनेथ फायर चालू हो गई। अब तक इन आग के चलते लगभग 2 लाख लोगों को इलाका खाली करने का आदेश दिया जा चुका है। 10000 ढाँचे जल चुके हैं। इसके चलते लगभग 3 लाख लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। कैलिफोर्निया के गवर्नर के इसके चलते राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी है। आग पर पूरी तरीके से काबू नहीं पाया जा सका है।
आग ने हॉलीवुड इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान पहुँचाया है। यह लॉस एंजिल्स शहर में ही स्थित है। इसके चलते कानून व्यवस्था की स्थिति भी पैदा हो रही है और लुटेरे बचा हुआ सामान लूटना चाह रहे हैं। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट इस आग को बुझाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। हालाँकि, कैलिफोर्निया के जंगल में आग पहली बार नहीं लगी। पिछले 50 सालों में कैलिफोर्निया में 78 बार आग लग चुकी है। चूँकि इन जंगलों के पास रिहायशी इलाके ज्यादा हैं इसलिए इस आग से होने वाला नुकसान बहुत ज्यादा होता है।
No comments:
Post a Comment