पथराव से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के सीसे टूटे (फोटो साभार: ETVBharat)
सूरत से बलिया जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर महाराष्ट्र के जलगाँव के पास पथराव की खबर है। इस ट्रेन में महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्री सवार थे। यह घटना रविवार (12 जनवरी 2024) को 15.17 बजे हुई, जब ट्रेन जलगाँव स्टेशन से आगे बढ़ी ही थी। अज्ञात लोगों द्वारा किए गए इस पथराव से बी-6 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। इस घटना से यात्रियों में डर का माहौल बन गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के बी-6 कोच में सूरत के उधना से 36 श्रद्धालु सवार हुए थे, जिनमें 5 बच्चे, 6 बुजुर्ग, 13 महिलाएँ और 12 पुरुष शामिल थे। सभी श्रद्धालु महाकुंभ मेले के पहले शाही स्नान में हिस्सा लेने जा रहे थे। पथराव की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दी गई, जिसके बाद मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
पत्थरबाज चाहे जिस बिल में घुसकर बैठ जाएं, मोदी सरकार पत्थरबाजों को उसी तरह सात तालों से निकाल लाएगी जिस तरह साबरमती ट्रेन में आग लगाकर गुजरात को दंगा की आग में झोंककर छुप गए थे, लेकिन खोज निकाला उसी तरह तुम्हें खोज निकालेगी। कोई तुम्हारा आका बचाने नहीं आएगा। गुजरात दंगों की तरह चीखते रहना कोई victim card काम नहीं आएगा। निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इस मुद्दे पर संज्ञान लें। जब तक इन पत्थरबाजों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को नहीं छिनेगी, ये दंगाई ऐसे ही हिन्दू उत्सवों में उपद्रव करते रहेंगे। इनके समर्थन में बोलने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही बहुत जरुरी है।
घटना के बाद बी-6 कोच के यात्रियों ने बताया कि अचानक तेज आवाज आई और खिड़की का काँच टूट गया। कुछ यात्रियों ने बताया कि पथराव के दौरान कई पत्थरों की आवाजें सुनी गईं, जिससे पूरे कोच में दहशत फैल गई। इस बीच, यात्रियों की तरफ से वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें कम से कम 2 खिड़कियों के सीसों को नुकसान पहुँचा है।
WATCH | The ‘Tapti Ganga Express’ train, carrying Hindu devotees traveling to the Mahakumbh, was attacked with heavy stone pelting in Jalgaon, Maharashtra.#MahaKumbh2025 #Maharashtra pic.twitter.com/WJ4iqAzOU4
— Organiser Weekly (@eOrganiser) January 12, 2025
आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि दोपहर बाद 15.17 मिनट पर ट्रेन प्लेटफॉर्म से बामुश्किल 16-17 कोच की दूरी तक ही आगे बढ़ी थी कि बाईं तरफ से पत्थर ट्रेन पर आया। भुसावल में ट्रेन की जाँच की गई, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हालाँकि पत्थरबाज का अब तक पता नहीं चल पाया है।
Jalgaon, Maharashtra: On incident of stone pelting was reported at Tapi Ganga Express traveling from Surat to Chapra in Jalgaon, RPF Inspector Gyaneshwar Patil says, "The incident should not be regarded as stone pelting. Train number 19045 down Surat-Chhapra Express arrived at… pic.twitter.com/zwgAAOYYu9
— IANS (@ians_india) January 12, 2025
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की चार सदस्यीय टीम ट्रेन में तैनात कर दी गई। रेलवे पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है।
अधिकारियों का मानना है कि यह हमला संभवतः असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया हो सकता है। घटना के बाद से यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा का भरोसा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment