महाकुंभ में वामपंथी प्रोपगेंडा
महाकुंभ के प्रारम्भ होने से पूर्व जिस बात की शंका व्यक्त की जा रही थी आज (जनवरी 16) को सामने आ गयी। हिन्दुओं को जातियों में विभाजित करने वाले सनातन विरोधियों को हिन्दुओं की एकता रास नहीं आ रही। महाकुंभ में हिन्दू समाज बिना किसी जाति भेदभाव के महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं।
पोस्टर में देख सकते हैं लिखा था- “अंधविश्वास का मेला है कुंभ एक बहाना। मुक्ति चाहिए तो समझ को जगाना।”
कल मकर संक्रांति के अमृत स्नान में एक अजीब वाकया देखने को मिला। कुछ लोग अपनी तुच्छ मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए महाकुंभ मेला क्षेत्र में पोस्टर लेकर खड़े थे कि हमारा महाकुंभ एक पाखंड है और ऐसे ही और सारे और माईक से अलाउंस भी कर रहे थे। और अपने तर्क से संबंधित किताबें भी बांट रहे… pic.twitter.com/xKFahcPJKC
— ANGRY BIRD 💎 (Modi का परिवार) (@angryladki) January 16, 2025
ये लोग माइक से भी ऐसी ही बातें अनाउंस कर रहे थे जिसकी आवाज नागा बाबाओं के कान में पड़ी। ये सुनने के बाद नागा बाबा वहाँ इकट्ठा हो गए और पोस्टर पर लिखी बातें देखकर सब भड़क गए। इसके बाद वहाँ पूरे सेट-अप को तोड़-फोड़ डाला गया।
मकर संक्रांति के अमृत स्नान में कुछ लोग अपनी तुच्छ मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए महाकुंभ मेला में पोस्टर लेकर खड़े थे कि महाकुंभ एक पाखंड है और ऐसे ही माईक से एनाउंस भी कर रहे थे अपने तर्क से संबंधित किताबें भी बांट रहे थे नागा सन्यासियों को सनातन संस्कृति का अपमान नहीं सहा गया pic.twitter.com/LIaMisd3V1
— Vimal Singh (@VimalSi41738801) January 16, 2025
कुछ लोगों ने इसी बीच प्रोपगेंडा फैलाने वालों का सारे सामान को इकट्ठा किया और आग लगाने को कहने लगे। मगर, नागा बाबाओं ने उस पोस्टर को संभाले रखा जिसमें महाकुंभ को ‘अंधविश्वास’ कहा जा रहा था। वीडियो बनाने वालों में से कोई बोला कि इस पोस्टर को ‘योगी बाबा’ को दिखाएँगे
कुंभ स्नान में एक अजीब वाकया देखने को मिला। कुछ लोग अपनी तुच्छ मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए महाकुंभ मेला क्षेत्र में पोस्टर लेकर खड़े थे कि हमारा महाकुंभ एक पाखंड है और ऐसे ही और सारे और माईक से अलाउंस भी कर रहे थे। फिर क्या हुआ #Video देखे pic.twitter.com/hrooRt9H5A
— Ashhok Modaani (@AshokMa81098907) January 16, 2025
अब लोग इसी वीडियो को शेयर करते हुए सवाल उठा रहे हैं कि ये महाकुंभ में घुसे लोग कौन सी मानसिकता के हैं जिन्हें हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए और प्रोपगेंडा फैलाने के लिए महाकुंभ में ही आने की जरूरत पड़ रही है। वहीं सोशल मीडिया पर नागा बाबाओं की तारीफ हो रही है। कहा जा रहा है कि किसी को अधिकार नहीं कि वो हिंदुओं की आस्था के केंद्र महाकुंभ पहुँचकर इस तरह की बात करें। लोगों का कहना है कि साधुओं ने ऐसे लोगों की धुनाई करके सही किया।
No comments:
Post a Comment