दिल्ली भाजपा के संकल्प में PM Modi का सबका साथ सबका विकास का विजन, हरियाणा-महाराष्ट्र की तरह नारीशक्ति और ‘दस का दम’ बनेगा जीत का आधार


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश-विदेश में दूरदर्शी और विजनरी राजनेता माने जाते हैं। पिछले एक दशक में उनकी दूरगामी नीतियों और सोच के चलते जहां एक ओर पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीदभरी नजरों से देख रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा को उन्होंने जीत का अचूक फार्मूला दे दिया है। दरअसल, पीएम मोदी जिन्हें भारत के चार प्रमुख स्तंभ मानते हैं उनमें से सबसे अग्रणी है- नारीशक्ति। यह नारीशक्ति भाजपा की जीत का आधार बन गई है। उन्हें इस शक्ति की ताकत का पता है, इसीलिए मोदी सरकार की नीति और निर्णयों के केंद्र में देश की माताएं-बहनें और बेटियां रही हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जिन संकल्पों की बात की है, उसके पीछे भी पीएम मोदी का विजन यानी नारीशक्ति है। भाजपा ने सुनिश्चित किया है कि दिल्ली में उनकी सरकार बनने के बाद यहां पर महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये दिए जाएंगे। इतना ही नहीं दिल्ली में लागू जनकल्याण की योजनाओं को भी जारी रखा जाएगा। वहीं, गरीब परिवारों की महिलाओं की दिक्कत को दूर करने के लिए उनको एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी जबकि होली और दिवाली में एक-एक गैस सिलेंडर फ्री दिया जाएगा।

मोदी, भाजपा और नारीशक्ति की त्रिवेणी बन रही जीत का आधार

पीएम मोदी, भाजपा और नारीशक्ति की त्रिवेणी जीत का आधार बन रही है। हरियाणा की धरती से पीएम मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का शानदार अभियान शुरू किया, वहां की नारी शक्ति ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने हरियाणा से ही पूरे देश के लिए बीमा सखी योजना भी शुरू की है। नारीशक्ति को महत्ता देने के इस अचूक फार्मूले का ही परिमाण है कि एक साल, यानी नवंबर 2023 से नवंबर 2024 के बीच 13 राज्यों में चुनाव हुए हैं। इनमें 9 में नारीशक्ति को बढ़ावा देने वाली ‘लाडली बहना’ जैसी योजनाएं लागू की गई या वादा किया गया। इनमें से 8 राज्यों में योजना कारगर रही। इन आठ में भी ज्यादातर में भाजपा को जीत मिली है। महाराष्ट्र में भी माझी लाडकी बहना का असर भाजपा को ऐतिहासिक सीटें दिलाने का सबब बना। अब बारी राजधानी दिल्ली की है।

 महिला समृद्धि योजना में दिल्ली की नारीशक्ति को प्रति माह 2500 रुपए

भाजपा ने तय किया है कि महिला समृद्धि योजना के तहत बीजेपी दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली में बिजली-पानी और महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री रहेगी। दिल्लीवासियों के लिए आयुष्मान भारत योजना की राशि में 5 लाख रुपये और जोड़ा जाएगा। इसी तरह, प्रधानमंत्री वय वंदन योजना की राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया है। बीजेपी ने केजरीवाल के इस झूठ की पोल खोलते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद यहां जन कल्याण की सारी योजनाओं को बरकरार रखा जाएगा।
भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव भी प्रचंड बहुमत से जीतेगी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी ने दिल्ली के बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा है। नड्डा ने कहा कि 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए पेंशन की राशि 2,000 रुपये से बढ़ाकर, 2,500 रुपये की जाएगी। वहीं, 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों आदि की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी। जेपी नड्डा ने कहा कि यह संकल्प पत्र ‘विकसित दिल्ली की नींव’ है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली चुनाव प्रचंड बहुमत से जीतेगी। उन्होंने बताया कि यह संकल्प पत्र जनता से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। हजारों छोटी-बड़ी बैठकें हुईं, 41 एलईडी वैन के माध्यम से लोगों के विचार एकत्र किए गए। लगभग 1 लाख 80 हजार लोगों से फीडबैक लिया गया। सभी से मिले सुझावों के आधार पर पार्टी ने ये संकल्प पत्र तैयार किया है।
महिलाओं से लेकर हर वर्ग के मतदाताओं पर पूरा फोकस
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद, हम पहली कैबिनेट बैठक में ही केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को 51 लाख लोगों के लिए लागू करेंगे। इसके अलावा, दिल्ली सरकार इसमें 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर प्रदान करेगी। नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ‘आप’ के कथित भ्रष्टाचार की जांच करेगी। AAP के मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा हैं और लोगों को छलने का एक कार्यक्रम है। उनके मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी लैब टेस्ट किए गए हैं और ₹300 करोड़ का घोटाला हुआ है।

दिल्ली चुनाव में भाजपा के ‘दस का दम’ पर एक नजर

  1. दिल्ली में भाजपा सरकार आने के बाद हर गर्भवती महिला को मिलेगी 21,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी और 6 पोषण किट दी जाएंगी।
  2. दिल्ली में हर गरीब महिला को प्रतिमाह दी जाएगी 2,500 रुपये की आर्थिक मदद।
  3. वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 2,000 रुपये से बढ़ाकर हर महीने 2,500 रुपये की जाएगी।
  4. सत्तर+ वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा और परित्यक्त महिलाओं की पेंशन 2,500 रुपये से बढ़ाकर प्रतिमाह 3,000 रुपये की जाएगी।
  5. हर गरीब परिवार की महिला को 500 रुपये में दिया जाएगा गैस सिलेंडर। इसके अतिरिक्त होली और दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
  6. पहली कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे। साथ ही 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त मुफ्त इलाज राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।
  7. दस लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, सभी वरिष्ठ नागरिकों को फ्री OPD मेडिकल और diagnostics सेवा।
  8. जे.जे. क्लस्टरों में अटल कैंटीन स्थापित कर मात्र 5 रुपये में पौष्टिक भोजन की सुविधा।
  9. दिल्ली में अभी जो जन-कल्याण योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं बीजेपी सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। उनका ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
  10. बीजेपी सरकार ‘आम आदमी पार्टी’ के कथित भ्रष्टाचार की जांच करेगी।
महिलाओं के लिए बजट में 3 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का ऐलान
दिल्ली से पहले बीजेपी ने महाराष्ट्र में पीएम मोदी के विजन पर चलते हुए  ‘माझी लाडकी बहिन’ योजना लागू की। भाजपा गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में 288 में से 230, यानी 80% सीटें जीत लीं। इसमें भी भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास रच दिया। बीते एक साल में जिन 9 राज्यों में ‘लाडली बहना’ जैसा फैक्टर था, उनमें से 7 राज्यों में बीजेपी या NDA को फायदा मिला। दरअसल पीएम मोदी के दिशा-निर्देशन में केंद्र से लेकर राज्यों तक बीजेपी ने महिलाओं को पहचान देने के कई कदम उठाए हैं। मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2024 में अपने बजट में महिलाओं और बच्चियों की मदद करने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा देने का ऐलान किया। मोदी सरकार 3.0 ने पहले 100 दिनों में 11 लाख नई ‘लखपति दीदियों’ को सर्टिफिकेट दिए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, एक करोड़ से ज्यादा ‘लखपति दीदियां’ अब हर साल एक लाख रुपए से ज्यादा कमा रही हैं।

No comments: