मामला राजस्थान के चुरू जिले का है। यहाँ तारानगर थाने में युवती के परिजन ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी अचानक घर से गायब हो गई है। साथ में एक लाख रुपए नगद और सोने-चाँदी के आभूषण भी लेकर गई है। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी मदद से युवती को ट्रेस किया। युवती की लोकेशन दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर मिली।
#EXCLUSIVE: हिंदू लड़की को ओमान में बेचने की कोशिश.. इस्लाम नाम के शख्स पर साजिश का आरोप@AnchorAnurag #Viral #Video #ViralVideo #CrimeNews #Oman @journo_lakhveer #Rajasthan #Churu pic.twitter.com/YJp5K2CNmB
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) June 30, 2025
यहाँ युवती ओमान जाने वाली फ्लाइट पर चेक-इन कर चुकी थी। फिर चुरू पुलिस ने दिल्ली पुलिस, एयरपोर्ट सुरक्षा, भारतीय दूतावास से संपर्क किया। समय रहते ही युवती को फ्लाइट में चढ़ने से रोक लिया गया।
मोहम्मद इस्लाम ने ब्रेनवॉश किया
रविवार (29 जून 2025) को पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। चुरू एसपी जय यादव ने बताया कि युवती की ओमान के मस्कट में रहने वाले मोहम्मद इस्लाम से सोशल मीडिया पर दोस्ती थी। इस्लाम ने ही युवती का ब्रेनवॉश कर प्रेम-जाल में फँसाया। यहाँ तक की ओमान जाने के लिए भी हामी भरवा ली।
युवती इस कदर ब्रेनवॉश हो चुकी थी कि परिजनों से छिपकर तीन महीने पहले पासपोर्ट भी बनवा लिया। फिर अपने ही घर से सोना-चाँदी और एक लाख रुपए नगर चोरी कर ओमान जाने के लिए तैयार भी हो गई। एसपी ने बताया कि इस्लाम ने युवती के ओमान पहुँचने तक की पूरी व्यवस्था कर रखी थी। युवती के लिए घर से एयरपोर्ट तक कैब भी बुक की।
फ्लाइट में बैठने वाली थी युवती, तभी पकड़ा
एसपी जय यादव ने बताया कि युवती दिल्ली एयरपोर्ट में इमिग्रेशन करवा चुकी थी। चुरू पुलिस टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट एसीपी को ई-मेल भेजा। इसके बाद एयरपोर्ट एसएचओ से संपर्क हुआ। युवती फ्लाइट में बैठने वाली कतार में लगी हुई थी। उसी समय दिल्ली पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया। युवती को वापस लाने के लिए चुरू पुलिस भी दिल्ली पहुँची और उसको सुरक्षित परिजन को सौंप दिया गया।
No comments:
Post a Comment