
भारत ने कहा कि अपनी जमीन से आतंकी गतिविधियां रोकने और आतंकियों के खिलाफ विश्वसनीय कार्रवाई करने की जगह पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई की है। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय एवं द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं किया है। भारत ने कार्यवाहक उच्चायुक्त को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सीमा पार आतंकवाद अथवा आक्रामकता कि किसी भी कार्रवाई के खिलाफ उसे अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए कठोर एवं निर्णायक कार्रवाई करने का अधिकार है।
भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के घायल पायलट की नुमाइश जिस तरीके से की है उसने सभी अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों एवं जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उसकी हिरासत में भारतीय सुरक्षा कर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। इसके अलावा भारत अपने सुरक्षाकर्मी की शीघ्र एवं तुरंत रिहाई की उम्मीद करता है।
अवलोकन करें:-
No comments:
Post a Comment